ऐसा क्या हुआ कि इस सरकारी शेयर में आई बड़ी गिरावट, लेकिन ब्रोकरेज अब भी पॉजिटिव
इस कंपनी के शेयरों में 2 अप्रैल को भारी बिकवाली देखी गई. हालांकि अभी भी इस शेयर को लेकर ब्रोकरेज बुलिश हैं. ये कंपनी सरकारी कंपनी है. 1 अप्रैल 2025 तक BEL के पास कुल 71,650 करोड़ रुपये के ऑर्डर हैं.

Why Bharat Electronics share price down: 2 अप्रैल को सरकारी कंपनी Bharat Electronics Ltd (BEL) के शेयरों में 6 फीसदी तक की गिरावट देखी गई है. इसका मुख्य कारण यह रहा कि कंपनी वित्तीय वर्ष 2025 (FY25) के लिए अपने अनुमानित ऑर्डर टार्गेट को पूरा नहीं कर पाई. हालांकि, BEL की कुल बिक्री उम्मीद से अधिक रही है. इन सब के बीच ब्रोकरेज इसको लेकर पॉजिटिव बने हुए हैं.
FY25 में BEL का प्रदर्शन
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने 1 अप्रैल को स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि FY25 में उसे 18,715 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले, जबकि कंपनी का अनुमान 25,000 करोड़ रुपये का था. इस कारण निवेशकों में चिंता देखी गई और शेयरों में गिरावट आई.
हालांकि, BEL ने अपनी कुल बिक्री 23,000 करोड़ रुपये रही, जो पिछले फाइनेंशियल ईयर 2024 के 19,820 करोड़ रुपये की तुलना में 16 फीसदी अधिक है. कंपनी ने इस वर्ष 15 फीसदी की बढ़ोतरी का टारगेट रखा था, जिसे उसने पार कर लिया.
इसके अलावा, BEL का एक्सपोर्ट 106 मिलियन डॉलर रहा, जो कि पिछले वर्ष के 92.98 मिलियन डॉलर की तुलना में 14 फीसदी अधिक है.
बड़े ऑर्डर जो BEL को मिले
- वित्तीय वर्ष 2025 में BEL को कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स के ऑर्डर मिले, जिनमें शामिल हैं:
- BMP II अपग्रेड
- अश्विनी रडार
- सॉफ्टवेयर डिफाइंड रेडियो
- डेटा लिंक
- मल्टी-फंक्शन रडार
- EON 51
- कुछ नॉन-डिफेंस प्रोजेक्ट्स भी शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें- 74 रुपये से 5,600 तक की सरपट रैली, टाटा समूह के इस शेयर ने निवेशकों को बनाया करोड़पति!
BEL का कुल ऑर्डर बुक
1 अप्रैल 2025 तक BEL के पास कुल 71,650 करोड़ रुपये के ऑर्डर हैं, जिसमें 359 मिलियन डॉलर का एक्सपोर्ट ऑर्डर भी शामिल है.
ब्रोकरेज की राय
Macquarie ने स्टॉक पर “आउटपरफॉर्म” (Outperform) की रेटिंग दी है और इसका टार्गेट प्राइस 350 रुपये रखा है. इसके अलावा Kotak Institutional Equities ने Sell की रेटिंग दी है और इसका टार्गेट प्राइस 260 रुपये तय किया है.
ऑर्डर अपडेट के बाद गिरावट
BEL ने जब 1 अप्रैल को अपने ऑर्डर बुक का अपडेट दिया, तो इसके शेयर उसी दिन शेयर गिरावट में बंद हुए थे. 2 अप्रैल को शेयर 6 फीसदी गिरकर 274.50 पर पहुंच गए. हालांकि बीते एक महीने में इसने 11.35 फीसदी और पिछले एक साल में 29 फीसदी का रिटर्न दिया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

इस खबर के बाद Parag Milk Foods के शेयरों ने मचाया तहलका, दूध के कारोबार में कंपनी

BSE ने निवेशकों को दी सौगात! हर शेयर पर 2 स्टॉक मिलेंगे फ्री, जानें कब है रिकॉर्ड डेट

ट्रंप टैरिफ से IT सेक्टर में भूचाल, Nifty IT 3% गिरा, Mphasis और Coforge के शेयर 8 फीसदी तक लुढ़के
