Bharat Global ने टाला बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट रिकॉर्ड डेट, सेबी के एक्शन के बाद किया ऐलान

सेबी के अनुसार, कंपनी झूठे खुलासे के आधार पर निवेशकों को अपने शेयर खरीदने का बढ़ावा देने की कोशिश कर रही थी. साथ ही निवेशकों को गुमराह करने और लुभाने के लिए फर्जी और मनगढ़ंत ऑर्डर और कॉन्ट्रैक्ट भी जारी कर रही थी.

भारत ग्लोबल डेवलपर्स ने रिकॉर्ड स्थगित की. Image Credit: Getty image

भारत ग्लोबल डेवलपर्स लिमिटेड (Bharat Global Developers) ने सेबी के एक्शन के बाद अपने प्रस्तावित बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया है. एक्सचेंज को दिए स्पष्टीकरण में भारत ग्लोबल ने कहा कि मामला समीक्षाधीन है, लेकिन कंपनी रेगुलेटरी पालन, ट्रांसपेरेंसी और कॉर्पोरेट गवर्नेंस के हाई स्टैंडर्ड के लिए प्रतिबद्ध है.

टल गया कॉर्पोरेट एक्शन

भारत ग्लोबल ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि हमारी कानूनी और कंप्लायंस टीमों के साथ सावधानीपूर्वक विचार-विमर्श के बाद और अंतरिम आदेश के मद्देनजर, कंपनी ने प्रस्तावित बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट कॉर्पोरेट एक्शन के लिए रिकॉर्ड तिथि डेट करने की प्रक्रिया को अस्थायी रूप से स्थगित करने का फैसला किया है.

कंपनी ने यह भी कहा कि वह अपने शेयरधारकों के हितों की रक्षा के लिए समर्पित है. उठाए गए मुद्दों के समाधान के लिए वह सेबी के साथ सक्रिय रूप से सहयोग कर रही है. उसे जल्द से जल्द निष्पक्ष समाधान का भरोसा है. हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया कि इस मुद्दे पर कब तक कोई समाधान निकालेगा.

यह भी पढ़ें: Multibagger Stock: इस स्टॉक ने 10 हजार को बनाया 25 लाख, अब कंपनी ने बदल दिया नाम

झूठे खुलासे और फर्जी कॉन्ट्रैक्ट का खेल

सेबी ने अपने आदेश में लिखा है कि कंपनी झूठे खुलासे के आधार पर निवेशकों को अपने शेयर खरीदने के लिए प्रेरित करने की कोशिश कर रही थी. भारत ग्लोबल के शेयरों में बढ़ोतरी गलत खुलासे और गलत वित्तीय डिटेल्स का नतीजा थी. शेयरों की कीमत में वृद्धि कुछ विशेष खास लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए की गई थी.

10,000 फीसदी से अधिक की तेजी

अहमदाबाद बेस्ड भारत ग्लोबल डेवलपर्स लिमिटेड के शेयरों शॉर्ट टर्म में 10,000 फीसदी से अधिक की तेजी आई थी, जिसके बाद सेबी ने एक्शन लिया है. सेबी ने अपने अंतरिम आदेश में कहा कि इस शेयर की कीमत नवंबर 2023 में 16.14 रुपये से बढ़कर नवंबर 2024 में 1,702.95 रुपये हो गई है, जो 105 गुना की उछाल है. यह एक साल की अवधि में 10,451.11 फीसदी की वृद्धि दर्शाता है.