Multibagger: इस शेयर ने दिया 5500% का रिटर्न, 19 रुपये के स्टॉक की जोरदार छलांग… पहुंचा 1000 के पार
इस मल्टीबैगर शेयर में लगातार 10 सेशन से अपर सर्किट लग रहे हैं. 30 अक्टूबर से लेकर अब तक इस स्टॉक की कीमत में लगभग 63 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. शेयरों ने 5,500 फीसदी से अधिक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है, जिसमें अकेले 2024 में 1,817 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है.
पिछले कुछ सप्ताह से भारतीय शेयर मार्केट में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. निवेशकों के पोर्टफोलियो लाल निशान में नजर आ रहे हैं, जिसकी वजह से उनकी परेशानी बढ़ रही है. हालांकि, पिछले कुछ साल में स्टॉक मार्केट ने जोरदार रिटर्न दिए हैं. कई ऐसे शेयर हैं, जो देखते-देखते ही मल्टीबैगर बन गए और निवेशक मालामाल हो गए. ऐसा ही एक शेयर है, भारत ग्लोबल डेवलपर्स लिमिटेड (BGDL). बुधवार को बाजार में आई जोरदार गिरावट के बावजूद इस स्टॉक में पांच फीसदी की तेजी दर्ज की गई. कंपनी का बोर्ड अब स्टॉक को स्प्लिट करने, बोनस और डिविडेंट जारी करने के प्रस्ताव पर बैठक करने जा रहा है.
10 सेशन से लग रहा अपर सर्किट
BGDL के शेयरों में लगातार 10 सेशन से अपर सर्किट लग रहे हैं. 30 अक्टूबर से लेकर अब तक इस स्टॉक की कीमत में लगभग 63 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पिछले एक साल में BGDL के शेयरों ने 5,500 फीसदी से अधिक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है, जिसमें अकेले 2024 में 1,817 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. अक्टूबर में 3 फीसदी की गिरावट के बाद नवंबर में अब तक शेयर में 48 फीसदी की तेजी आई है. इससे पहले सितंबर में शेयर में 178 फीसदी और अगस्त में 38 फीसदी की तेजी दर्ज की गई थी.
यह भी पढ़ें: आज से खुल गया जिंका लॉजिस्टिक्स का IPO, इतने रुपये पर धमाल मचा रहा GMP
19 रुपये से 1000 के पार
फिलहाल BGDL का शेयर प्राइस अक्टूबर 2024 में हासिल किए गए अपने हाई लेवल 1,069.60 से केवल 2 फीसदी पीछे है. पिछले साल नवंबर में दर्ज किए गए अपने 52-वीक के निचले स्तर 18.66 रुपये से स्टॉक 1000 रुपये के आकड़े को पार कर गया है. 15 नवंबर को 2023 को BGDL के शेयर 19.59 रुपये पर कारोबार कर रहे थे.
कंपनी का करोबार
भारत ग्लोबल डेवलपर्स ने हाल ही में अपने एग्रीटेक डिवीजन के लिए महत्वपूर्ण की घोषणा की थी. कंपनी ने मैककेन इंडिया एग्रो प्राइवेट लिमिटेड से अपना पहला बड़ा ऑर्डर हासिल किया है. लगभग 300 करोड़ रुपये के मूल्य के इस ऑर्डर में इस वित्तीय वर्ष से शुरू होने वाले छह महीनों में 20,00,00 टन कुफरी अशोक आलू की सप्लाई शामिल है.
कंपनी ने इसे भारत ग्लोबल एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में पेश किया है, जिसने भारत के कृषि क्षेत्र में अपनी उपस्थिति को मजबूत किया है. भारत ग्लोबल डेवलपर्स लिमिटेड को पहले केक्राफ्टन डेवलपर्स लिमिटेड के नाम से जाना जाता था.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.