Nifty 50 में शामिल होंगे Zomato और Jio Financial, आएगा करीब 7,560 करोड़ का निवेश

27 मार्च, Nifty 50 भारतीय शेयर बाजार के लिए बेहद अहम रहने वाला है. इस बदलाव में Zomato और Jio Financial Services को शामिल किया जाएगा, जिससे इंडेक्स में करीब 7,560 करोड़ रुपये का निवेश आने की उम्मीद है. आइए पूरी खबर विस्तार से जानते हैं.

NSE Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Nifty 50 में 27 मार्च को बड़ा बदलाव होने जा रहा है. इस बदलाव में Zomato और Jio Financial Services को शामिल किया जाएगा. जिससे ये अनुमान है कि करीब $910 मिलियन या करीब 7,560 करोड़ रुपये का निवेश आएगा. यह बदलाव भारतीय शेयर बाजार के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि यह मंथली और वीकली डेरिवेटिव एक्सपायरी के साथ हो रहा है, जिससे बाजार में जबरदस्त हलचल देखने को मिल सकती है.

Zomato और Jio Financial को होगा फायदा

इस बदलाव के तहत Zomato को 3,250 करोड़ रुपये और Jio Financial को करीब 1,660 करोड़ रुपये का फायदा होगा. इन दोनों कंपनियों की बढ़ती लोकप्रियता और मजबूत फाइनेंशियल कंडीशन के चलते इन्हें Nifty 50 में जगह दी गई है.

वहीं, इनके शामिल होने के कारण Britannia Industries और Bharat Petroleum (BPCL) को इंडेक्स से बाहर किया जाएगा, जिससे $463 मिलियन यानी करीब 3,850 करोड़ रुपये का निवेश इंडेक्स से बाहर जाएगा.

इसे भी पढ़ें- गिरते बाजार में रिलायंस पावर बना रॉकेट, एक्सपर्ट ने बताया इतना जा सकता है भाव!

किन शेयरों में बढ़ेगा और घटेगा निवेश?

जिन कंपनियों का वेटेज बढ़ेगा

Grasim, Adani Enterprises, UltraTech Cement और Cipla को इस बदलाव से फायदा होगा. इन कंपनियों के शेयरों में कुल करीब 240 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश आएगा.

जिन कंपनियों का वजन घटेगा

Bajaj Finance, HDFC Bank, Reliance Industries, ICICI Bank और Infosys के शेयरों का वेट कम होगा, जिससे कुल $230 मिलियन (करीब 1,900 करोड़ रुपये) का निवेश बाहर जाएगा.

Nifty 50 पर क्या असर पड़ेगा?

इस बदलाव के बाद Nifty 50 का P/E (Price/Earnings) रेशियो 19.9x से बढ़कर 20.2x हो जाएगा, जबकि EPS (Earnings Per Share) 1,186 रुपये से घटकर 1,171 रुपये हो जाएगी.

Nifty Next 50 में क्या होगा बदलाव?

Nifty Next 50 में भी कई नए शेयर शामिल किए जाएंगे, जिससे बाजार में और भी अधिक हलचल देखने को मिलेगी.

नए शामिल होने वाले शेयर

Indian Hotels, Britannia, BPCL, CG Power, Hyundai Motor India, Bajaj Housing Finance और Swiggy को Nifty Next 50 इंडेक्स में जगह दी गई है. इन सात कंपनियों के शामिल होने से $394 मिलियन यानी करीब 3,275 करोड़ रुपये का नया इंवेस्टमेंट आएगा.

किन्हें बाहर किया जाएगा?

NHPC और Bharat Heavy Electricals समेत कुछ कंपनियों को बाहर किया जाएगा, जिससे इन शेयरों में गिरावट देखने को मिल सकती है.

बैंकिंग और IT सेक्टर में होंगे ये बदलाव

बैंकिंग सेक्टर

Federal Bank और State Bank of India (SBI) के शेयरों का वेट बढ़ेगा. वहीं, Kotak Mahindra Bank, ICICI Bank, Axis Bank और HDFC Bank के शेयरों का वेट कम होगा, जिससे इन कंपनियों के शेयरों पर असर पड़ सकता है.

IT सेक्टर

Oracle Financial Services Software को Nifty IT इंडेक्स में जोड़ा जाएगा. इसके अलावा L&T Technology Services को बाहर किया जाएगा, जिससे इसकी बाजार स्थिति पर असर पड़ सकता है.

मिडकैप इंडेक्स में भी होंगे बड़े बदलाव

Nifty Midcap 150 में Ola Electric, Glenmark Pharmaceuticals और NTPC Green समेत 17 कंपनियों को शामिल किया जाएगा. इन बदलावों से मिडकैप इंडेक्स में भी निवेशकों की रुचि बढ़ सकती है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.