मस्क को भारी पड़ रही राजनीति, टेस्ला को झटका, मार्केट कैप के साथ बिक्री भी गिरी
अमेरिकी चुनाव में एलन मस्क ने ट्रंप के लिए खूब मेहनत की थी. ट्रंप की जीत के बाद कंपनी के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला था. हालांकि, टेस्ला के लिए हालात बहुत जल्दी बदल गए और अब लगातार चार कारोबारी सत्रों में शेयरों में कुल मिलाकर 14 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. मस्क की कंपनी का मार्केट कैप 1 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गया था, लेकिन अब यह इससे नीचे आ चुका है.
Tesla market cap: डोनाल्ड ट्रंप की वापसी के बाद शुरुआती दिनों में एलन मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई थी, हालांकि अब इनमें गिरावट आ रही है. कंपनी का मार्केट कैप 1 ट्रिलियन डॉलर पार कर गया था, लेकिन अब यह इससे नीचे आ चुका है. आइए जानते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि टेस्ला के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है.
14 फीसदी तक गिरे टेस्ला के शेयर
टेस्ला इंक के शेयरों में लगातार गिरावट जारी है, जिसके कारण इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी का मार्केट कैप 1 ट्रिलियन डॉलर से नीचे आ गया है. एलन मस्क के नेतृत्व वाली कंपनी के शेयर न्यूयॉर्क में सुबह 10:05 बजे 6.2 फीसदी गिरकर 310.01 डॉलर पर पहुंच गए. पिछले चार कारोबारी सत्रों में शेयरों में कुल 14 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.
शेयरों में गिरावट की वजह क्या है
यूरोपीय ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के अनुसार, पिछले महीने पूरे यूरोप में टेस्ला के वाहनों की बिक्री में 45 फीसदी की गिरावट आई, जबकि इसी अवधि में इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) की कुल बिक्री 37 फीसदी बढ़ी. यह एलन मस्क के राजनीतिक कदमों के कारण कंपनी के ऑटोमोबाइल बिजनेस पर बढ़ते जोखिम को दर्शाता है.
ब्लूमबर्ग इंटेलिजेंस के वरिष्ठ विश्लेषक स्टीव मैन ने कहा, “जनवरी में बिक्री में गिरावट के कारण टेस्ला के यूरोपीय सपने धराशायी हो रहे हैं.” साथ ही, “EV सेक्टर में टेस्ला को प्रतिस्पर्धा और मस्क से जुड़े विवादों का सामना करना पड़ रहा है.”
यह भी पढ़ें: यमुना एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होंगे लिंक, इन लोगों को सीधा फायदा; 270 करोड़ में बनेगी रोड
ट्रंप की वापसी के बाद नई ऊंचाइयों पर पहुंचे थे शेयर
डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद टेस्ला के शेयरों में जोरदार उछाल आया था. निवेशकों को उम्मीद थी कि ट्रंप प्रशासन और मस्क की करीबी दोस्ती के चलते सेल्फ-ड्राइविंग कारों के लिए नियमों में ढील मिल सकती है. हालांकि, टेस्ला के लिए हालात बहुत तेजी से बदल गए. दिसंबर के मध्य में शेयरों ने सर्वकालिक हाई को छुआ था, लेकिन इसके बाद से लगातार गिरावट जारी है.
बिक्री में कमी की चिंता और मस्क की राजनीति में बढ़ती व्यस्तता ने शुरुआती उत्साह को कम कर दिया है. टेस्ला के शेयर अब तक मेगा-कैप टेक्नोलॉजी स्टॉक्स में सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में शामिल हो गए हैं, जिससे पूरे सेक्टर के प्रदर्शन पर असर पड़ा है.