
Tata Power, RIL, HEG, TCS, Nykaa, LIC, NTPC Green, IndusInd Bank, IREDA में बड़ी हलचल
शेयर बाजार में कई बड़ी कंपनियों से जुड़ी हलचल देखने को मिल रही है. IndusInd Bank को डेरिवेटिव लेनदेन में भारी नुकसान हुआ, जिससे इसके शेयर में तेज गिरावट आई. Tata Power और NTPC Green नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में नई योजनाओं पर काम कर रही हैं. Reliance Industries की सब्सिडियरी JioStar ने सैटेलाइट इंटरनेट सेवा के लिए SpaceX के साथ साझेदारी की है. TCS और Infosys आईटी सेक्टर में नई परियोजनाओं पर फोकस कर रही हैं, जबकि Nykaa की ग्रोथ में हाल ही में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. LIC और IREDA वित्तीय क्षेत्र में मजबूती बनाए हुए हैं. Adani Group और BHEL भी नई परियोजनाओं में निवेश कर रहे हैं. बाजार में इन कंपनियों की गतिविधियों पर निवेशकों की नजर बनी हुई है, जिससे शेयरों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.
More Videos

Indusind Bank Shares: म्यूचुअल फंड्स के डूबे 6,000 करोड़ रुपये, अब आपके निवेश का क्या होगा?

Tata Motors के शेयर क्या देंगे शानदार रिटर्न? जानें क्या है ब्रोकरेज का टारगेट?

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरधारकों की हो सकती है चांदी, मॉर्गन स्टैनली ने बता दी वजह
