IREDA के लिए बड़ी अपडेट, शेयर 48 फीसदी डिस्काउंट पर कर रहा ट्रेड, रखें नजर!
इस शेयर ने निवेशकों को जमकर पैसे कमवाएं हैं. इस कंपनी ने आईपीओ के जरिए बाजार में कदम रखा था. इश्यू प्राइस के कंपनी के शेयर 10 गुना भाव तक पहुंच गए, लेकिन हाल के दिनों में इसमें बिकवाली देखी गई वो भी बड़ी वाली. जिससे कंपनी के शेयर अपने एक साल के हाई से 48 फीसदी गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं.

IREDA Share News: 15 जुलाई 2024 को IREDA के शेयरों ने 310 रुपये का हाई बनाने के बाद लगातार गिरने लगे. कंडीशन ये हुआ कि IREDA के शेयर 137 रुपये के भाव तक जा पहुंचे जिससे इसके निवेशक काफी नुकसान हुआ. अभी कुछ दिनों से इसके शेयरों के रिकवरी देखी जा रही है. हालांकि शेयर अभी भी अब कंपनी एक अपडेट के बाद निवेशकों के रडार पर आ गया है. आइए पूरी खबर विस्तार से जानते हैं.
IREDA ने 2024-25 में 47,453 करोड़ रुपये के कर्ज दिए
सरकारी कंपनी IREDA (Indian Renewable Energy Development Agency Limited) ने वित्त वर्ष 2024-25 में 27 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 47,453 करोड़ रुपये के लोन मंजूर किए. पिछले साल यह आंकड़ा 37,354 करोड़ रुपये था.
लोन वितरण और कुल लोन बुक में भी बढ़ोतरी
लोन वितरण – 20 फीसदी बढ़कर 30,168 करोड़ रुपये हो गया, जबकि 2023-24 में यह 25,089 करोड़ रुपये था.
टोटल लोन बुक – 28 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 76,250 करोड़ रुपये तक पहुंच गई, जो पिछले साल 59,698 करोड़ रुपये थी.
इसे भी पढ़ें- अडानी ग्रीन एनर्जी के लिए एक साथ दो खुशखबरी ! एक महीने में 20 फीसदी उछल चुका शेयर
IREDA के चेयरमैन ने क्या कहा?
IREDA का फोकस रिन्यूएबल एनर्जी पर IREDA के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर प्रदीप कुमार दास ने कहा कि कंपनी का लगातार बढ़ता लोन पोर्टफोलियो दिखाता है कि रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स को फंडिंग देने में हम पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं.
IREDA के शेयरों का प्रदर्शन
- 28 मार्च को बाजार बंद होने के बाद इसके शेयरों का भाव 160.59 रुपये था.
- बीते एक हफ्ते में शेयर ने 3.7 फीसदी का रिटर्न दिया है.
- पिछले एक महीने में इसमें 3.6 फीसदी की गिरावट देखी गई है.
- एक साल की अवधि में इसने 18 फीसदी का रिटर्न दिया है.
- एक साल के रेंज में इसने 137 रुपये का लो और 310 रुपये का हाई बनाया है.

क्या करती है कंपनी?
IREDA एक गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्था (NBFC) है, जो रिन्यूएबल एनर्जी मिनिस्ट्री (MNRE) के तहत काम करती है. कंपनी का मुख्य उद्देश्य भारत में क्लीन एनर्जी को बढ़ावा देना और इस सेक्टर के विकास के लिए आसान फाइनेंशियल सॉल्यूशन उपलब्ध कराना है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

टैरिफ की टेंशन छोड़ बाजार में Bulls का एक्शन, Sensex 593 अंक और Nifty 167 अंक की तेजी के साथ बंद

क्या फंडामेंटल क्राइसिस से गुजर रहा है शेयर मार्केट? जानें S Naren की राय

रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो वाले स्टॉक ने मचाया गदर, 19 फीसदी उछला शेयर, रखें रडार पर!
