Binance दे रहा झटके पर झटका, पहले PiCoin से किनारा, अब 5 क्रिप्टो करंसी को किया डीलिस्ट

Binance ने 5 क्रिप्टोकरेंसी को 28 मार्च 2025 से अपने प्लेटफॉर्म से डीलिस्ट करने का फैसला लिया है. इसके पीछे ट्रेडिंग वॉल्यूम, सिक्योरिटी, लिक्विडिटी और रेगुलेटरी जरूरतों के अनुसार प्लेटफॉर्म के मानकों पर खरा नहीं उतरना मुख्य कारण है.Binance ने अपने आधिकारिक बयान में बताया कि इन क्रीप्टों क्वाइन का ट्रेडिंग वॉल्यूम, सिक्योरिटी, लिक्विडिटी, प्रोजेक्ट टीम की कमिटमेंट और रेगुलेटरी प्लेटफॉर्म के स्टैंडर्ड पर खरा नहीं उतर रही थी.

Binance ने 5 क्रिप्टोकरेंसी को 28 मार्च 2025 से अपने प्लेटफॉर्म से डीलिस्ट करने का फैसला लिया है. Image Credit:

Binance cryptocurrency delisting: दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज Binance ने 5 क्रिप्टोकरेंसी को अपने प्लेटफॉर्म से डीलिस्ट करने का फैसला लिया है. ये सभी क्रिप्टोकरेंसी 28 मार्च 2025 से प्लेटफॉर्म से हटा दी जाएंगी, यानी इस तारीख के बाद इनकी ट्रेडिंग नहीं होगा. इस फैसले के पीछे इन क्रिप्टोकरेंसी का ट्रेडिंग वॉल्यूम, सुरक्षा, लिक्विडिटी, प्रोजेक्ट टीम की कमिटमेंट और रेगुलेटरी जरूरतों के अनुसार प्लेटफॉर्म के मानकों पर खरा नहीं उतरना बताया गया है. Binance ने कहा कि निवेशकों को सुरक्षित और पारदर्शी माहौल देने के लिए यह कदम उठाया गया है.

डीलिस्ट की गई क्रिप्टोकरेंसी

Binance ने जिन डिजिटल एसेट्स को प्लेटफॉर्म से हटाने का फैसला लिया है, उनमें Aergo (AERGO), AirSwap (AST), BurgerCities (BURGER), COMBO (COMBO) और Linear Finance (LINA) शामिल हैं. Binance ने अपने आधिकारिक बयान में बताया कि इन क्रीप्टों क्वाइन का ट्रेडिंग वॉल्यूम, सिक्योरिटी, लिक्विडिटी, प्रोजेक्ट टीम की कमिटमेंट और रेगुलेटरी प्लेटफॉर्म के स्टैंडर्ड पर खरा नहीं उतर रही थी.

ये भी पढ़ें- Pi Coin धड़ाम! 1 डॉलर से नीचे आया दाम, बेचकर भागें, माइनिंग छोड़ें या डटे रहें, फैसले से पहले जान लें कारण

ट्रेडिंग कब होगी बंद

28 मार्च 2025 को सुबह 3:00 बजे UTC से सभी स्पॉट ट्रेडिंग पेयर्स को हटा दिया जाएगा. वहीं, AERGO, LINA और COMBO के फ्यूचर्स ट्रेडिंग पोजिशन 27 मार्च 2025 को सुबह 9:00 बजे UTC पर ऑटोमेटिकली बंद और सेटल कर दिए जाएंगे. इसके अलावा, 27 मार्च 2025 के बाद से ये टोकन्स Binance Simple Earn और अन्य इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट्स में भी उपलब्ध नहीं होंगे. Binance ने यूजर्स को सलाह दी है कि वे अपने होल्डिंग्स को समय पर मैनेज कर लें. अगर जरूरी हुआ तो Binance यूजर्स के डीलिस्ट किए गए टोकन्स को स्टेबलकॉइन में कन्वर्ट कर सकता है, लेकिन इसके लिए अलग से घोषणा की जाएगी.