ट्रंप के टैरिफ ब्रेक से एक्टिव हुए Whales, 82000 डॉलर के पार Bitcoin
क्रिप्टो मार्केट एक बार फिर सुर्खियों में है. अंतरराष्ट्रीय नीतियों, गिरती महंगाई और निवेशकों की रणनीतियों ने बाजार की चाल को रोचक बना दिया है. बाजार में वेल्स भी एक्टीव हो गए हैं. इसका इशारा इस बात की तरफ होता है कि बाजार में बड़ा उतार-चढ़ाव आने वाला है, क्योंकि जब ये "Whales" कोई कदम उठाते हैं, तो उसका असर छोटे निवेशकों और पूरी कीमतों पर दिखता है. लेकिन क्या यह संकेत है अगले बुल रन का? जवाब छिपा है ताजा आंकड़ों में...
बीते कुछ दिनों से वैश्विक बाजारों में फैली बेचैनी और अमेरिका-चीन व्यापार तनाव के बीच दबाव में चल रहा क्रिप्टो बाजार अब संभलता दिखाई दे रहा है. शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कुछ देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ को टालने की घोषणा के बाद निवेशकों में भरोसा लौटा है. हालांकि, चीन को इस राहत से बाहर रखा गया है.
बिटकॉइन की चाल और अमेरिकी महंगाई आंकड़ों का असर
बाजार में आई इस तेजी के साथ प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन ने 82,300 डॉलर के स्तर को छुआ लेकिन मुनाफावसूली के कारण यह फिलहाल 80,000 डॉलर के आसपास स्थिर है. शुक्रवार सुबह 10:09 बजे तक बिटकॉइन डॉलर 80,834.74 पर कारोबार कर रहा था, जो 0.95 फीसदी की गिरावट को दर्शाता है. इस समय इसका मार्केट कैप 1.6 ट्रिलियन डॉलर और ट्रेडिंग वॉल्यूम 44.15 बिलियन डॉलर रहा.
अमेरिका में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) मार्च में 0.1 फीसदी गिरा, जो मई 2020 के बाद पहली मासिक गिरावट है. इस आंकड़े से उम्मीद थी कि फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में कटौती करेगा, जिससे जोखिम वाले एसेट्स में तेजी आती. लेकिन विश्लेषकों के अनुसार, फिलहाल बाजार मुनाफावसूली की स्थिति में है.
बिटकॉइन की रेंज
पिछले 24 घंटों में बिटकॉइन ने 82,338.94 डॉलर से 78,456.13 डॉलर के दायरे में कारोबार किया. मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, बाजार में जारी मैक्रोइकोनॉमिक अनिश्चितता के चलते उतार-चढ़ाव बना रहेगा. उन्होंने कहा कि अगर मई में ब्याज दर में कटौती नहीं होती है तो क्रिप्टो जैसे जोखिम वाले निवेशों पर दबाव बना रह सकता है.
CryptoQuant के आंकड़ों के अनुसार, जिन वॉलेट्स में 1000 से 10000 BTC हैं, उनकी संख्या 30-दिन की औसत से तेजी से बढ़ रही है.
यह भी पढ़ें: 200 मिलियन XRP ट्रांसफर से क्रिप्टो मार्केट में हलचल, Binance पर हुए लेन-देन ने निवेशकों को डराया
अन्य प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी में Ethereum 3.77 फीसदी की गिरावट के साथ 1548 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. वहीं Ripple (XRP) 1.35 फीसदी की तेजी और Solana (SOL) 0.42 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. Binance Coin (BNB) में 0.79 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. इस बीच, अमेरिकी डॉलर से जुड़ा स्टेबलकॉइन Tether 0.9993 डॉलर पर मामूली 0.04 फीसदी गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है.