दिल्ली जीत गई BJP, बाजार में दिखेगी तेजी! ये टेक्निक्ल इंडिकेटर दे रहे संकेत

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में BJP की ऐतिहासिक जीत से शेयर बाजार में सकारात्मक प्रतिक्रिया की उम्मीद है. बजट 2025 और ब्याज दरों में कटौती से बाजार में सुधार जारी है. हालांकि, कमजोर Q3 कॉर्पोरेट रिजल्ट, रुपये में गिरावट और FII बिकवाली के कारण कुछ दबाव बना रहा.

BJP की जीत से शेयर बाजार में तेजी की उम्मीद. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

BJP Victory Impact on Stock market: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत हुई. पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 70 में से 48 सीटें जीतकर आम आदमी पार्टी को सत्ता से बाहर कर दिया और लगभग 27 साल बाद दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है. बीजेपी के जीत से उम्मीद की जा रही है कि शेयर मार्केट पॉजिटिव रिएक्शन देगा. D-Street एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह जीत बाजार के लिए अच्छा संकेत है. BJP की जीत बाजार पर शॉर्ट-टर्म में सकारात्मक प्रभाव डालेगी. बजट 2025 और ब्याज दरों में कटौती के चलते पहले से ही बाजार में सुधार देखने को मिल रहा है.

पिछले हफ्ते कैसा रहा प्रदर्शन

पिछले हफ्ते शेयर बाजार ने लगातार दूसरे सप्ताह बढ़त दर्ज की. Nifty50 ने 0.33% की बढ़त के साथ 23,559.95 पर और BSE Sensex 0.46% ऊपर बढ़कर 77,860 पर बंद हुआ. इस तेजी का मुख्य कारण बजट 2025 के बाद घरेलू अर्थव्यवस्था में सुधार की उम्मीदें और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कनाडा और मैक्सिको पर आयात शुल्क अस्थायी रूप से हटाना था.

Q3 कॉर्पोरेट रिजल्ट का असर

हालांकि, बाजार पर कुछ नेगेटिव फैक्टर का असर भी दिखा. कमजोर Q3 कॉर्पोरेट रिजल्ट, भारतीय रुपये में गिरावट और विदेशी निवेशकों (FII) की लगातार बिकवाली ने बाजार को थोड़ा दबाव में रखा. इसके बावजूद, संकेतकों के अनुसार, Nifty50 ने 21-Day EMA के ऊपर जाकर मजबूती दिखाई, RSI 50 से ऊपर बना रहा और MACD बुलिश क्रॉसओवर दिखा रहा है, जिससे बाजार में आगे भी तेजी जारी रहने की संभावना है. इसके अलावा, इंडेक्स ने अपने पिछले स्विंग हाई को तोड़कर बुलिश एंगलफिंग पैटर्न” बनाया, जो और मजबूती का संकेत है.

ये भी पढ़ें- अगले हफ्ते फोकस में रहेंगी ITC सहित 40 से अधिक कंपनियां, जारी करेंगी डिविडेंड, बोनस शेयर, स्टॉक स्प्लिट

गोल्ड की कीमतों में उछाल

गोल्ड की कीमतों में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला, जिसका कारण अमेरिका, कनाडा, मैक्सिको और चीन के बीच बढ़ते व्यापार विवाद हैं. संस्थागत निवेश की बात करें तो, FII (विदेशी निवेशक) ने 8,852 करोड़ रुपये की बिकवाली की, जबकि DII (घरेलू निवेशक) ने 6,449 करोड़ रुपये की खरीदारी की, जिससे बाजार को स्थिरता मिली. मिंट के रिपोर्ट के मुताबिक, बाजार की स्थिति फिलहाल सकारात्मक बनी हुई है, लेकिन इसकी आगे की दिशा कॉरपोरेट इनकम और वैश्विक घटनाओं पर निर्भर करेगी.

डिस्क्लेमर– Money9live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं लेगा.