ब्लैक मंडे के बाद सस्ते हुए ये 4 स्मॉल-कैप शेयर्स, इनकी कमाई और प्रॉफिट में जबरदस्त ग्रोथ!

Black Monday ने कई दिग्गजों का बड़ा नुकसान कर दिया लेकिन कई निवेशकों के लिए ये खरीदारी का अवसर भी लेकर आया है. इस समय निवेशक सस्ते में स्टॉक्स खरीदना चाह रहे हैं. यहां ऐसे चार स्मॉल-कैप कंपनियों के शेयर्स दिए गए हैं जो अपने 52-हफ्ते के न्यूनतम स्तर पर हैं: इन कंपनियों के शेयरों में गिरावट के बावजूद, उनकी कमाई और नेट प्रॉफिट में वृद्धि देखी गई है.

शेयर बाजार में खरीदारी का मौका Image Credit: Money9live/Canva

BSE Stocks: दुनिया भर के शेयर बाजार इस समय जबरदस्त दबाव है. बीते सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी में इतनी बड़ी गिरावट देखने को मिली कि इसे ‘ब्लैक मंडे’ कहा जा रहा है. सोमवार को सेंसेक्स 2,226.8 अंक या 2.95% गिरकर 73,137 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 742 अंक या 3.24% की गिरावट के साथ 22,161 पर बंद हुआ. इस गिरावट को कई निवेशक अवसर की तरह देख रहे हैं और सस्ते में स्टॉक्स खरीद रहे हैं. यहां हमने BSE की स्मॉल-कैप कंपनियों के चार ऐसे स्टॉक्स बताएं हैं जिनके शेयर इस वक्त अपने 52-हफ्ते के न्यूनतम स्तर पर हैं.

Suraj Estate Developers Limited

Nilkamal Limited

Sigachi Industries Limited

यह भी पढ़ें: BEL, Lemon Tree Hotels, Titagarh Rail Systems समेत इन शेयरों पर रहेगी सबकी नजर!

Dynacons Systems & Solutions Limited

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.