ब्लैक मंडे की वापसी? स्ट्रेट टाइम, निक्केई, हैंग सेंग और ताइवान के बाजार में 9 फीसदी से ज्यादा की गिरावट, मची तबाही!

7 अप्रैल 2025 को ग्लोबल मार्केट में तबाही मच गई है. इस गिरावट की शुरुआत रविवार को अमेरिका के Dow Jones में 3.5 फीसदी और S&P Futures में 4.2 फीसदी की गिरावट के साथ हुई थी. जिससे हर जगह ये चर्चा है कि ब्लैक मंडे की शुरुआत होने वाली है. आइए आपको पूरी खबर बताते हैं.

ग्लोबल मार्केट क्रैश. Image Credit: freepik

Global Market Crashed: 7 अप्रैल 2025 को ग्लोबल शेयर बाजारों में ऐसी गिरावट देखी गई जिसे अब बाजार जानकार “ब्लैक मंडे” की शुरुआत बता रहे हैं. बाजार में यह गिरावट अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा घोषित टैरिफ नीतियों के बाद आई. यूं कहें तो दुनियाभर के निवेशकों को बेचैन कर दिया है. आलम हुआ कि स्ट्रेट टाइम, निक्केई, हैंग सेंग और ताइवान के बाजार में 9 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है.

जापान के बाजार में भयंकर गिरावट

जापान का इंडेक्स Nikkei 225 सोमवार सुबह खुलते ही करीब 9 फीसदी गिर गया. यह गिरावट इतनी भयंकर थी कि बाजार के कई हिस्सों में फ्यूचर्स ट्रेडिंग को सस्पेंड करना पड़ा क्योंकि उन्होंने सर्किट ब्रेकर सीमा पार कर दी थी. Nikkei 225 30,792.74 के स्तर तक लुढ़क गया. यह अक्टूबर 2023 के बाद का सबसे लोअर लेवल है. जापान के बैंकिंग सेक्टर पर सबसे ज्यादा असर पड़ा. बैंक स्टॉक्स का एक प्रमुख इंडेक्स 17 फीसदी तक गिर गया. broader Topix इंडेक्स में भी 8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

चीन, सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया में भी गिरावट की लहर

एशिया के बाकी बाजार भी इस बिकवाली की चपेट में आ गए. जिससे चीन का CSI300 इंडेक्स 4.5 फीसदी की गिरावट आई है. हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स शुरुआती कारोबार में 8 फीसदी तक लुढ़का. इसके अलावा Alibaba और Tencent जैसे दिग्गज शेयर 8 फीसदी से अधिक गिरते नजर आए.इसके अलावा सिंगापुर के इंडेक्स स्ट्रेट टाइम में 7 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है.

इसे भी पढ़ें-“शेयर बाजार में होगी 1987 जैसी तबाही”, 7 अप्रैल को क्या दुनिया देखेगी ‘ब्लैक मंडे’?

दक्षिण कोरिया और यूरोप में भारी बिकवाली

दक्षिण कोरिया का Kospi इंडेक्स 4.34 फीसदी और छोटे स्टॉक्स वाला Kosdaq 3.48 फीसदी गिरा. वहीं यूरोप की ओर रुख करें तो बाजार खुलने से पहले ही Euro Stoxx 50 फ्यूचर्स में 4.6 फीसदी की गिरावट दिखी, और जर्मनी के DAX फ्यूचर्स भी 5 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहे थे.

अमेरिकी बाजारों में भी मचा हड़कंप

अमेरिका शेयर बाजारों में बिकवाली ने हड़कंप मचा कर रख दिया है. पिछले दो दिनों में अमेरिकी शेयर बाजारों में जबरदस्त गिरावट आई है. जिससे निवेशकों में त्राहिमाम वाली कंडीशन है. इसके वजह से बाजार की कुल वैल्यू में 5 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा का नुकसान हुआ है. अब Dow Jones 52 वीक लो से सिर्फ 700 अंक दूर है.

  • इस दौरान Dow Jones इंडेक्स 2,000 से ज्यादा अंक गिरा.
  • S&P 500 में दो दिनों में 10 फीसदी की गिरावट, जो मार्च 2020 के बाद सबसे बड़ी है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.