11 रुपये के पेनी स्टॉक में 1300 फीसदी का बंपर उछाल, इतने महीने में पैसा हुआ डबल

यह स्टॉक अक्टूबर 2020 में 11.4 रुपये पर था, जो बढ़कर आज 163.7 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है. प्राइस में उछाल की वजह से पेनी स्टॉक स्पेस में यह एक स्टैंडआउट परफॉर्मर के रूप में स्थापित हुआ है.

ब्लू क्लाउड सॉफ्टेक सॉल्यूशंस का स्टॉक बना मल्टीबैगर. Image Credit: Getty image

ब्लू क्लाउड सॉफ्टेक सॉल्यूशंस के स्टॉक, शेयर मार्केट में सफलता की कहानी की तरह उभरे हैं. यह पेनी स्टॉक मल्टीबैगर में बदल गया है, जिसने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. पिछले चार साल में, ब्लू क्लाउड के शेयर की कीमत में 1,335 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. यह स्टॉक अक्टूबर 2020 में 11.4 रुपये पर था, जो बढ़कर आज 163.7 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है. प्राइस में उछाल की वजह से पेनी स्टॉक स्पेस में यह एक स्टैंडआउट परफॉर्मर के रूप में स्थापित हुआ है. पिछले तीन साल में इस स्टॉक ने 1200 फीसदी से अधिक ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है.

एक साल में 99 फीसदी की तेजी

शॉर्ट टर्म में भी, ब्लू क्लाउड के स्टॉक का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है. पिछले एक साल में इस पेनी स्टॉक में 99 फीसदी की तेजी आई है और 2024 में YOY में 180 फीसदी स्टॉक चढ़ा है. इस साल के 10 महीनों में से पांच महीनों में बेस-बिल्डिंग मोड में रहने के बावजूद ओवरऑल ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है.

कंसोलिडेशन स्टेज

मल्टीबैगर पेनी स्टॉक अगस्त 2024 से कंसोलिडेशन स्टेज में है. हालांकि, इसने पहले लगातार चार महीनों तक बढ़त हासिल की. स्टॉक जुलाई में 11 फीसदी बढ़ा, जून में 142.6 फीसदी की तेजी देखने को मिली. मई में 0.7 फीसदी और अप्रैल में 67.3 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली.

हालांकि, मार्च स्टॉक के लिए एक चुनौतीपूर्ण महीना था, जिसमें स्टॉक 11.5 फीसदी टूट गया. फरवरी में यह 5 फीसदी गिरा जबकि जनवरी में यह 8 फीसदी बढ़ा था. मल्टीबैगर स्टॉक जुलाई 2024 में 261 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचा था.

कंपनी के प्रोडक्ट

ब्लू क्लाउड सॉफ्टेक ने 7 अक्टूबर, 2024 को चार AI-पावर्ड प्रोडक्ट- ब्लूहेल्थ, ब्लुरा, एडुजेनी और बायोस्टर लॉन्च किए. हैदराबाद में आयोजित इस कार्यक्रम में तेलंगाना के आईटी मंत्री दुदिल्ला श्रीधर बाबू और पूर्व स्पेशल मुख्य सचिव अजय मिश्रा ने भाग लिया. कंपनी के चेयरमैन जानकी यारलागड्डा ने इनोवेशन के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता और इन प्रोडक्ट के सकारात्मक प्रभाव पर जोर दिया.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.