इस IT कंपनी नें किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, 60 फीसदी से ज्यादा का है रिटर्न
ब्लू क्लाउड सॉफ्टेक सॉल्यूशंस लिमिटेड ने 1:2 अनुपात में स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है.कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 1.74% है, जबकि पब्लिक के पास 98.26% शेयरहोल्डिंग है.एक साल में इस स्टॉक ने निवेशकों को 60% से अधिक का रिटर्न दिया है.
आईटी सेक्टर में काम करने वाली ब्लू क्लाउड सॉफ्टेक सॉल्यूशंस लिमिटेड (Blue Cloud Softech Solutions Ltd.) ने अपने स्टॉक को स्प्लिट करने की घोषणा की है. इसके लिए कंपनी ने 20 जनवरी 2025 को डेट तय की है, इसी दिन शेयरहोल्डर की लिस्ट अंतिम रूप में तैयार की जाएगी.
1:2 अनुपात में होगा शेयर स्प्लिट
ब्लू क्लाउड सॉफ्टेक सॉल्यूशंस लिमिटेड के बोर्ड ने 1:2 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दी है. इसका मतलब यह है कि कि कंपनी अपने एक मौजूदा शेयर को दो हिस्सों में बांट देगी. उदाहरण के तौर पर, यदि एक शेयर की फेस वैल्यू ₹2 है, तो अब वह दो हिस्सों में बांटकर ₹1 फेस वैल्यू के दो शेयरों में बदल जाएगा.
इसका मुख्य उद्देश्य शेयर की कीमत को सस्ता करना होता है, ताकि अधिक निवेशक इसे खरीद सकें. जब एक शेयर की कीमत कम हो जाती है, तो इससे लिक्विडिटी बढ़ती है और अधिक लोग उस शेयर में निवेश करने के लिए आकर्षित होते हैं. इससे शेयरधारकों की संख्या भी बढ़ सकती है और निवेशक नए सस्ते शेयर खरीदने का मौका पाते हैं.
शेयर की कीमत
ब्लू क्लाउड सॉफ्टेक सॉल्यूशंस लिमिटेड के शेयर की कीमत 0.97% गिरकर ₹96.08 पर आ गई है. ट्रेडिंग के दौरान शेयर ने ₹95.35 तक का निचला स्तर छुआ. इस शेयर की कीमत 20 मार्च 2024 को ₹46.08 तक गिर गई थी, जबकि जुलाई 2024 में यह ₹261 तक पहुंच गई थी.
शेयरहोल्डिंग पैटर्न
कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 1.74% है, जबकि पब्लिक के पास 98.26% शेयरहोल्डिंग है. यह स्मॉल-कैप स्टॉक कोविड के बाद की रैली में मल्टीबैगर साबित हुआ है. हालांकि, पिछले छह महीनों में यह स्टॉक स्थिर स्थिति में रहा है. पिछले एक साल में इस स्टॉक ने निवेशकों को 60% से अधिक का रिटर्न दिया है, जबकि पिछले पांच वर्षों में इसने 750% रिटर्न दिया है.
शुक्रवार को कैसा था प्रदर्शन
BSE सेंसेक्स में सकारात्मक शुरुआत के बाद 720.60 अंक यानी 0.90% गिरकर 79,223.11 पर बंद हुआ. एक समय में यह 833.98 अंक गिरकर 79,109.73 पर आ गया था. वहीं, NSE निफ्टी 183.90 अंक यानी 0.76% गिरकर 24,004.75 पर बंद हुआ.