1713 फीसदी की तगड़ी रैली के बाद ये ऑटो कंपनी कर रही स्टॉक स्प्लिट, जान लें रिकॉर्ड डेट
एक ऑटो स्टॉक जिसने 10 साल में निवेशकों को 1713 फीसदी तक का शानदार रिटर्न दिया, अब एक बड़े बदलाव के लिए तैयार है. कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है, जिससे निवेशकों को बड़ा फायदा हो सकता है. जानिए पूरी जानकारी.
JBM Auto Stock Split: ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी JBM Auto अपने शेयरों को और ज्यादा सुलभ बनाने के लिए स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है. यह वही कंपनी है जिसने पिछले 10 वर्षों में 1713 फीसदी की जबरदस्त बढ़त दर्ज की है. कंपनी ने 1:1 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है जिससे इसके निवेशकों के लिए एक शानदार अवसर बन सकता है.
JBM Auto स्टॉक स्प्लिट डिटेल्स
JBM Auto ने अपने रेगुलेटरी फाइलिंग में जानकारी दी कि उसके शेयर दो हिस्सों में बांटे जाएंगे. कंपनी के शेयरों का फेस वैल्यू अब 2 रुपये से घटकर 1 रुपये हो जाएगा. यह JBM Auto का दूसरा स्टॉक स्प्लिट है, जिससे शेयरधारकों को ज्यादा लिक्विडिटी और ट्रेडिंग का फायदा मिलेगा.
JBM Auto शेयर प्राइस का सफर
शुक्रवार को JBM Auto का शेयर 1509.95 रुपये पर बंद हुआ, जो पिछले दिन की तुलना में 0.04 फीसदी की मामूली बढ़त थी. हालांकि, पिछले कुछ महीनों में इसमें गिरावट भी दर्ज की गई है.
- पिछले एक महीने में: 13.38% की गिरावट
- पिछले छह महीनों में: 27.64% की गिरावट
- पिछले दो सालों में: 175.49% की शानदार बढ़त
- पिछले पांच सालों में: 1290.38% का जबरदस्त उछाल
JBM Auto स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट
कंपनी ने 31 जनवरी 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है. इस तारीख तक जिन निवेशकों के पास JBM Auto के शेयर होंगे, वे स्टॉक स्प्लिट के पात्र होंगे.
यह भी पढ़ें: Donald Trump के शपथ ग्रहण का शेयर बाजार पर होगा असर? अगले सप्ताह इन कारणों से भी बढ़ेगी हलचल
JBM Auto भारत में बस और अन्य वाहन बनाती है. पिछले कुछ सालों में इसने जबरदस्त ग्रोथ दर्ज की है और EV सेगमेंट में अपनी मजबूत पकड़ बनाई है. स्टॉक स्प्लिट के बाद शेयर की कीमतें कम होंगी, जिससे नए निवेशकों के लिए यह एक आकर्षक निवेश अवसर बन सकता है.
डिसक्लेमर– Money9live आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें.