7.60 से 1772 रुपये पहुंचा शेयर, 1 लाख बना 2.33 करोड़, अब कंपनी देगी डिविडेंड

आज, आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताने वाले हैं जिसने सपरट रैली की है. अगर आज के 20 साल पहले इसमें किसी ने 22 साल पहले इसमें 1 रुपये लाख लगाए होते तो आज उसकी वैल्यू 2.33 करोड़ रुपये हो चुकी होती. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

Bombay Bumrah Trading. Image Credit: freepik, canva

Multibagger Stocks: स्टॉक मार्केट में निवेश करना जितना आसान दिखता है उतना होता नहीं. इसमें धैर्य और रिसर्च की जरूरत होती है. आज आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताने वाले हैं जो इसकी सटीक उदाहरण है. इस शेयर का नाम Bombay Burmah Trading Corporation है. जिसने अपने निवेशकों को मालामाल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ा है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

7.60 से 1772 रुपये का सफर

साल 2003 में Bombay Burmah Trading Corporation के शेयर की कीमत मात्र 7.60 रुपये थी. लेकिन 22 साल में यह बढ़कर 1,772 रुपये प्रति शेयर हो गई है. यानी इस स्टॉक ने 23,218 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है. अगर किसी निवेशक ने 22 साल पहले इसमें 1 रुपये लाख लगाए होते तो आज उसकी वैल्यू 2.33 करोड़ रुपये हो चुकी होती. मतलब निवेशक करोड़पति हो गए होते.

सोर्स-TradingView

स्टॉक प्राइस में उतार-चढ़ाव

Bombay Bumrah Trading के शेयरों में पिछले कुछ सालों में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला है.

  • पिछले 5 साल में: स्टॉक 151.66 फीसदी बढ़ा
  • पिछले 1 साल में: स्टॉक 12.67 फीसदी चढ़ा
  • पिछले 6 महीनों में: स्टॉक 31.88 फीसदी गिरा
  • पिछले 1 महीने में: स्टॉक 2.29 फीसदी गिरा
  • साल 2025 में अब तक: स्टॉक 21.26 फीसदी गिर चुका है.

इसे भी पढ़ें- गोली की रफ्तार से भागा रेखा झुनझुनवाला का ये शेयर, कंपनी सस्टेनेबल डेवलपमेंट पर कर रही काम!

डिविडेंड का ऐलान

21 मार्च 2025 को कंपनी ने 4 Bombay Bumrah Trading प्रति शेयर का दूसरा अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है. इससे पहले कंपनी ने 13 रुपये प्रति शेयर का पहला अंतरिम डिविडेंड दिया था. कंपनी ने 27 मार्च को रिकॉर्ड डेट तय की है, यानी जो निवेशक इस तारीख तक कंपनी के शेयर खरीदेंगे उन्हें यह डिविडेंड मिलेगा.

सोर्स-BSE

कंपनी का कारोबार

Bombay Bumrah Trading की शुरुआत 1863 में हुई थी और यह एक डायवर्सिफाइड कंपनी है, जो कई क्षेत्रों में काम करती है. चाय बागान, ऑटो इलेक्ट्रिकल पार्ट्स, हेल्थकेयर, इन्वेस्टमेंट जैसे कई बिजनेस में इसकी हिस्सेदारी है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.