इस मल्टीबैगर स्टॉक की मजबूत है ऑर्डर बुक, एक साल में दे चुका है 125 फीसदी का रिटर्न
Bondada Engineering Share: बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयरों में लगभग 4% की बढ़त देखी गई है. कंपनी टेलीकॉम और सोलर एनर्जी इंडस्ट्री में काम करती है. कंपनी की ऑर्डर बुक में जबरदस्त ग्रोथ देखी गई है. इस स्टॉक पर जरूर नजर रखें...

Bondada Engineering Limited: जब शेयर बाजार में लगातार तेज गिरावट जारी है तब बीते गुरुवार को बोंडाडा इंजीनियरिंग लिमिटेड नाम की एक कंपनी के शेयर लगभग 4 फीसदी बढ़ गए. ये कंपनी टेलीकॉम और सोलर एनर्जी इंडस्ट्री में काम करने वाली कंपनियों को इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) और ऑपरेशंस और मेंटेनेंस (O&M) सेवाएं देती हैं. कंपनी की ऑर्डर बुक मजबूत है, ये अपने रेवेन्यू को दोगुना करने के टारगेट पर काम कर रही है और स्टॉक मल्टीबैगर (Multibagger) है.
शेयर प्राइस में उतार-चढ़ाव
कंपनी का मार्केट कैप 3,849 करोड़ रुपये है. गुरुवार को इसके शेयर की कीमत 382 रुपये के स्तर तक पहुंच गई, इससे पहले ये शेयर 367.7 रुपये बंद हुआ था यानी इसमें करीब 4% की बढ़ोतरी आई. हालांकि, 28 अगस्त 2024 को इस शेयर ने 753.98 रुपये का 52-वीक हाई के स्तर को छुआ था. लेकिन मौजूदा बंद भाव 356.35 के मुकाबले यह अभी भी करीब 53% की गिरावट पर ट्रेड कर रहा है.
पिछले एक साल में इस शेयर ने 125% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया, लेकिन पिछले एक महीने में 20% की गिरावट देखी गई.
क्या है कंपनी के आगे का प्लान
कंपनी के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर के अनुसार, बोंडाडा इंजीनियरिंग अगले तीन वर्षों में अपनी रेवेन्यू और CAGR को हर साल दोगुना करने का टारगेट बना रही है. यह टारगेट कंपनी की मजबूत और ऑर्डर बुक के चलते संभव भी हो सकता है.
कंपनी के पास फिलहाल 5,342 करोड़ का ऑर्डर बैकलॉग है, जो भविष्य में कंपनी की ग्रोथ को बनाए रखने में मदद करेगा.
कंपनी की ऑर्डर बुक
अक्टूबर 2024 तक, बोंडाडा इंजीनियरिंग के पास कुल 5,342 करोड़ की ऑर्डर बुक है, जिसमें:
- EPC सेगमेंट: 4,302 करोड़
- O&M सेगमेंट: 946 करोड़
- सब्सिडियरी सेगमेंट: 93 करोड़
इसके अलावा, 2,437 करोड़ के टेंडर प्रोसेस में हैं और 5,975 करोड़ के टेंडर सबमिट किए जा चुके हैं, जिनका अभी ग्राहकों से अप्रूवल आना बाकी है. पिछले वित्तीय वर्ष (FY23) में कंपनी की ऑर्डर बुक 1,364 करोड़ थी, जो FY24 में बढ़कर 1,759 करोड़ हो गई है. केवल 6 महीनों में, कंपनी की ऑर्डर बुक 1,759 करोड़ से 5,342 करोड़ हो गई, जो जबरदस्त ग्रोथ दिखाती है.
कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन
कंपनी के रेवेन्यू में जबरदस्त ग्रोथ देखी गई है:
- H1 FY24 में रेवेन्यू 295.7 करोड़ था, जो H1 FY25 में बढ़कर 480.6 करोड़ हो गया है, यानी 62.5% की बढ़ोतरी.
- नेट प्रॉफिट भी इसी दौरान 14.8 करोड़ से बढ़कर 36 करोड़ हो गया, यानी 142% की ग्रोथ.
- EBITDA (कमाई से पहले ब्याज, टैक्स, डेप्रिसिएशन और अमोर्टाइजेशन) 21.8 करोड़ से बढ़कर 56.7 करोड़ हो गया, यानी 160% की ग्रोथ.
- EBITDA मार्जिन 7.3% से बढ़कर 11.7% हो गया.
यह भी पढ़ें: Nuvama Prediction on Stock Market: बाजार में भारी बिकवाली होना बाकी, Market Bottom पर कही ये बात!
बता दें बोंडाडा इंजीनियरिंग लिमिटेड की 2012 में शुरू हुई थी. यह कंपनी टेलीकॉम और सोलर एनर्जी इंडस्ट्री को EPC और O&M सेवाएं देती हैं.
डिस्क्लेमर- Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

RailTel से Axtel तक इन 4 कंपनियों ने की डिविडेंड की बौछार, रिकॉर्ड डेट भी तय, जानें किसे मिलेगा फायदा

Share Market Today: सेंसेक्स 500 अंक उछला, Nifty 50 इंडेक्स 22500 के पार; IndusInd में भी तेजी

IRFC, एंजल वन, NMDC जैसे 14 स्टॉक्स पर रखें नजर: डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट और बोनस जारी करने की तैयारी
