रिलायंस इंडस्ट्रीज अपने शेयरधारकों को देगी 1 पर एक बोनस शेयर, कंपनी के बोर्ड ने लगाई मुहर
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर धारकों को बोनस शेयर जारी करने का ऐलान कर दिया है. छठी बार कंपनी ने अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर देने की घोषणा की है. इससे पहले साल 1983, 1997, 2009 और 2017 में बोनस शेयर दिया था.
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. कंपनी ने अपने शेयरधारकों को 1:1 बोनस शेयर जारी करने का ऐलान कर दिया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने पिछले हफ्ते बोनस शेयर इश्यू करने का विचार किया था, लेकिन अब इस पर फाइनली मुहर लगा दी गई है. आरआईएल ने पोस्टल बैलट के द्वारा रिलायंस इंडस्ट्रीज बोर्ड को 1:1 बोनस शेयर मुफ्त में जारी करने की सिफारिश की थी. अब इसी के साथ प्रत्येक शेयरधारक को प्रत्येक शेयर के लिए एक मुफ्त शेयर मिलेगा. साल 2017 के बाद कंपनी की यह पहली बोनस शेयर घोषणा है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने छठी बार अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर देने की घोषणा की है. इससे पहले साल 1983, 1997, 2009 और 2017 में बोनस शेयर दिया था. साल 1983 में कंपनी ने अपने शेयरधारकों को 3:5 के रेशियो में बोनस शेयर दिए थे. बीएसई के मुताबिक, आरआईएल के शेयर ने 16.9% का रिटर्न दिया है. पिछले साल इसमें 24.9% की बढ़ोतरी हुई थी. साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की शेयर पूंजी को 15,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 50,000 करोड़ रुपये करने की भी घोषणा की गई है.
क्यों करती है कंपनी बोनस जारी
कंपनी शेयरधारकों को बोनस शेयर तब देती है जब मुनाफा कमाने के बावजूद अपने शेयरधारकों को उसका लाभ नहीं दे पाती है. ऐसी स्थिति में कंपनी बोनस शेयर देती है. बोनस शेयर जारी करने का मतलब है कि कंपनी अपने स्टॉक को रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए ज्यादा एक्सेसिबल बनाना चाहती है. रिलायंस के शेयर अब तक 17% बढ़ चुके हैं. 29 अगस्त को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अपनी 47वीं एनुअल जनरल मीटिंग आयोजित की थी. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जियो यूजर्स को 100 GB तक का फ्री क्लाउड स्टोरेज देने का वादा किया.
क्या होता है बोनस शेयर?
बोनस शेयर का मतलब है अपने मौजूदा शेयरधारकों को बिना किसी अन्य लागत के फ्री शेयर देना. निवेशकों को ऐसे में कोई टैक्स नहीं देना पड़ता है. बोनस शेयर से कंपनी में निवेशक के बकाया शेयर बढ़ जाते हैं.