Tata, Maruti, Wipro सहित 14 स्टॉक्स को लेकर ब्रोकरेज फर्म CITI ने जारी की रेटिंग, बताया टारगेट प्राइस
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CITI ने कोटक, टाटा टेक, विप्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सहित कुल 14 स्टॉक्स को लेकर अपनी रेटिंग जारी की है. इसी के साथ फर्म ने सभी स्टॉक का टारगेट प्राइस भी बताया है. आइए जानते हैं सभी को एक-एक कर.
Brokerage Firm: नया साल आ चुका है. इसी के साथ स्टॉक्स को लेकर ब्रोकरेज फर्म के रेकमेंडेशन्स भी आने शुरू हो गए हैं. इसी कड़ी में ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी ने कोटक बैंक, मारुति, बजाज ऑटो, विप्रो, टीसीएस, टाटा टेक सहित कुल 14 स्टॉक्स को लेकर अपनी रेटिंग और टारगेट प्राइस जारी की है. आइए उन सभी के बारे में एक-एक कर बात करते हैं.
Kotak Bank
कोटक बैंक को लेकर सिटी ने अपनी रेटिंग को न्यूट्रल से अपग्रेड कर बॉय कर दिया है. इसी के साथ ब्रोकरेज फर्म ने टारगेट प्राइस भी सेट किया है. फर्म ने टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 2070 रुपये प्रति शेयर कर दिया है. मौजूदा समय में BSE पर कंपनी 1.60 फीसदी की बढ़त के साथ 1,816.60 रुपये पर कारोबार कर रही है.
Mahindra & Mahindra (M&M)
M&M को लेकर ब्रोकरेज फर्म ने अपनी रेटिंग को बॉय पर बरकरार रखा है. इसी के साथ फर्म ने पॉजिटिव रेटिंग के साथ स्टॉक के लिए टारगेट प्राइस 3520 रुपये प्रति शेयर तय किया है. खबर लिखते वक्त तक, BSE पर कंपनी 0.61 फीसदी की बढ़त के साथ 3099.55 रुपये पर कारोबार कर रही है.
Maruti
मारुति को लेकर ब्रोकरेज फर्म सिटी ने अपनी रेटिंग को बॉय पर बरकरार रखा है. फर्म ने 13,500 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस रखा है. NSE पर कंपनी के शेयर 2.32 फीसदी की बढ़त के साथ 11,466.45 पर कारोबार कर रहे थे.
Bajaj Auto
ब्रोकरेज फर्म ने बजाज ऑटो को लेकर अपनी ‘सेल’ रेटिंग को बरकरार रखा है. कंपनी ने इसके लिए 7800 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है. खबर लिखते वक्त (10:45 AM) तक, 1 फीसदी की बढ़त के साथ 8828.20 रुपये प्रति शेयर पर कंपनी के शेयर कारोबार कर रहे हैं.
Coforge
कोफोर्ज को लेकर ब्रोकरेज फर्म ने सेल रेटिंग को जारी रखा है. इसी के साथ फर्म ने टारगेट प्राइस को 6720 प्रति शेयर से बढ़ाकर 7790 रुपये प्रति शेयर सेट कर दिया है. खबर लिखते वक्त (10:48 AM) तक, NSE पर कंपनी के शेयर 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 9645.05 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं.
LTIMindtree
एलटीआईएम को लेकर ब्रोकरेज फर्म ने अपनी सेल रेटिंग को बरकरार रखा है. वहीं फर्म ने टारगेट प्राइस को बढ़ा कर 5460 रुपये प्रति शेयर कर दिया है. कंपनी के शेयर 0.80 फीसदी की बढ़त के साथ 5719 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं.
HCL Technologies
एचसीएल को लेकर ब्रोकरेज फर्म ने अपनी रेटिंग को सेल के साथ बरकरार रखा है. वहीं फर्म ने स्टॉक के लिए टारगेट प्राइस को 1815 रुपये प्रति शेयर से बढ़ाकर 1915 रुपये प्रति शेयर कर दिया है. कंपनी के शेयर 1.33 फीसदी की बढ़त के साथ 1937.35 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे हैं.
Persistent Systems
ब्रोकरेज फर्म ने परसिस्टेंट को लेकर भी अपनी रेटिंग को न्यूट्रल से सेल कर दिया है. इसको लेकर फर्म ने 4840 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है. वहीं शेयर मार्केट की बात करें तो कंपनी के शेयर 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 6445.70 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे हैं.
Wipro
विप्रो को लेकर ब्रोकरेज फर्म ने सेल रेटिंग दी है. इसके साथ ही फर्म ने टारगेट प्राइस को 250 रुपये प्रति शेयर से बढ़ाकर 280 रुपये प्रति शेयर कर दिया है. कंपनी के शेयर 302.90 रुपये पर 0.80 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं.
TCS
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज को लेकर ब्रोकरेज फर्म ने सेल रेटिंग रखी है. इसके साथ टारगेट प्राइस को फर्म ने 3935 रुपये प्रति शेयर से बढ़ाकर 3950 रुपये प्रति शेयर कर दिया है. कंपनी के शेयर 1.10 फीसदी की बढ़त के साथ 4156.75 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं.
Infosys
ब्रोकरेज फर्म ने इस कंपनी को लेकर भी अपनी रेटिंग को न्यूट्रल बरकरार रखा है. इसके शेयर के लिए फर्म ने अपने टारगेट प्राइस को 1965 रुपये प्रति शेयर से बढ़ाकर 2035 रुपये प्रति शेयर कर दिया है. BSE पर कंपनी के शेयर 2.65 फीसदी की बढ़त के साथ 1932.55 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे हैं.
MPhasis
MPhasis को लेकर ब्रोकरेज फर्म ने सेल रेटिंग दी है. इसी के साथ फर्म ने टारगेट प्राइस को 2725 रुपये प्रति शेयर से कम कर 2720 रुपये प्रति शेयर कर दिया है. कंपनी के शेयर 1.15 फीसदी की बढ़त के साथ 2888 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं.
Tata Technologies
टाटा टेक को लेकर ब्रोकरेज फर्म ने अपनी रेटिंग को सेल के साथ बरकरार रखा है. वहीं फर्म ने टारगेट प्राइस को 900 रुपये प्रति शेयर से घटाकर 836 रुपये प्रति शेयर कर दिया है. कंपनी के शेयर 902.40 रुपये पर 1.30 की फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं.
L&T Technology Services (LTTS)
एलटीटीएस को लेकर फर्म ने अपनी रेटिंग को सेल के साथ बरकरार रखा है लेकिन टारगेट प्राइस में कटौती की है. फर्म ने टारगेट प्राइस को 4860 रुपये प्रति शेयर से घटाकर 4500 रुपये प्रति शेयर कर दिया है. कंपनी के शेयर 1.20 फीसदी की बढ़त के साथ 4754.50 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं.