CEAT पर आई ब्रोकरेज की रिपोर्ट, Buy रेटिंग के साथ दिया ये टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने CEAT के शेयरों को लेकर रिपोर्ट जारी की है. ब्रोकरेज ने बाय रेटिंग के साथ कंपनी के शेयरों को लेकर टारगेट प्राइस भी सेट किया है. जानें क्या है मौजूदा शेयरों का हाल और टारगेट प्राइस.
Brokerage on CEAT Shares: घरेलू बाजार की ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने बाइक, कार और स्कूटर के लिए टायर और ट्यूब बनाने वाली CEAT कंपनी को लेकर रिपोर्ट जारी की है. कंपनी ने सीएट के शेयरों को लेकर अपनी रेटिंग को Buy के साथ बरकार रखी है.इसके साथ ही ब्रोकरेज फर्म ने सीएट को दी जाने वाली रेटिंग और टारगेट प्राइस को लेकर वजह भी बताई है.
क्या है टारगेट प्राइस?
16 जनवरी, 2025 को जारी अपनी रिपोर्ट में ब्रोकरेज फर्म ने सीएट को लेकर 15 फीसदी की बढ़ोतरी की उम्मीद जताई है. रिपोर्ट जारी करने की तारीख के आधार पर कंपनी के शेयर का करेंट मार्केट प्राइस 3,044 रुपये प्रति शेयर था. इस पर ब्रोकरेज फर्म ने 15 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 3,515 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है.
ब्रोकरेज फर्म ने क्यों दी Buy रेटिंग?
ऑपरेशन के आधार पर CEAT का वित्त वर्ष 2024-25 का परफॉर्मेंस ठीक रहा है. वहीं कंपनी ने अधिक ब्याज लागत और टैक्स के कारण 0.97 बिलियन जिसमें साल दर साल के आधार पर -47 फीसदी यानी अनुमानित 1.2 बिलियन कम प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) रिपोर्ट किया. हालांकि मैनेजमेंट को उम्मीद है कि कैम्सो के अधिग्रहण, OHT पर मुख्य ध्यान और खास कर के अमेरिका में बेहतर डिस्ट्रिब्यूशन के कारण इंटरनेशनल मिक्स वर्तमान में 19 फीसदी से बढ़कर 26 फीसदी हो जाएगा.
कैसा है शेयर का हाल?
शुक्रवार, 17 जनवरी को कंपनी के शेयर लाल निशान के साथ 3,012 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. यानी एक दिन में निवेशकों को प्रति शेयर 1.02 फीसदी यानी तकरीबन 31 रुपये का नुकसान हुआ है. वहीं महीने से कंपनी के शेयर का परफॉर्मेंस थोड़ा खराब है. एक महीने में कंपनी ने अपने निवेशकों को 3.43 फीसदी का नुकसान किया है. यानी निवेशकों को प्रति शेयर 106 रुपये का घाटा हुआ है.
डिसक्लेमर– Money9live आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें.