Jubilant Foodworks खरीदें, बेचें या होल्ड करें, जानें मोतीलाल ओसवाल ने क्या दी राय

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने जुबिलैंट फूडवर्क्स (JUBI) को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी की है. यह रिपोर्ट जुबिलेंट फूडवर्क्स के वित्त वर्ष 2024-25 के तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद आई है. जिसके मुताबिक, स्टैंडअलोन के आधार पर जुबिलेंट फूडवर्क्स का कमाई पिछले साल से 19 फीसदी बढ़कर 1,611 करोड़ रुपये हो गई.

जुबिलेंट फूडवर्क्स को लेकर मोतीलाल की रिपोर्ट Image Credit: @Money9live

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने डोमिनोज फ्रेंचाइजी के संचालकों में से एक और रेस्टोरेंट सेक्टर के स्टॉक Jubilant Foodworks को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी की है. फर्म ने Jubilant Foodworks को लेकर न्यूट्रल रखी है, यानी बहुत अच्छे रिटर्न की उम्मीद नहीं जताई है. फर्म ने Jubilant Foodworks शेयर के लिए 12 महीने में 4 फीसदी की ग्रोथ का अनुमान लगाया है. इसके पहले मंगलवार, 7 जनवरी को Jubilant Foodworks के शेयर लाल निशान के साथ बंद हुए हैं.

कंपनी के शेयर 759.25 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कारोबार करते हुए बंद हुए. एक दिन में कंपनी के निवेशकों को 7.35 रुपये प्रति शेयर का नुकसान हुआ.

ब्रोकरेज फर्म की रिपोर्ट

भारत की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक फूड सर्विस कंपनी जुबिलेंट फूडवर्क्स लिमिटेड को लेकर मोतीलाल ओसवाल ने अपनी रिपोर्ट जारी की है. 6 जनवरी, 2025 को जारी रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के शेयरों का करेंट मार्केट प्राइस 767 रुपये प्रति शेयर दर्ज किया गया. जिस पर ब्रोकरेज फर्म ने 4 फीसदी की तेजी के साथ 800 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है.

कंपनी की वित्तीय स्थिति

जुबिलैंट फूडवर्क्स (JUBI) ने वित्त वर्ष 2024-25 के तीसरी तिमाही का नतीजा जारी किया. जिसके मुताबिक, कंपनी स्टैंडअलोन के आधार पर जुबिलेंट फूडवर्क्स का राजस्व पिछले साल से 19 फीसदी बढ़कर 1,611 करोड़ रुपये हो गया है. अकेले डोमिनोज इंडिया के लिए तिमाही के दौरान लाइक-फॉर-लाइक (LFL) वृद्धि 12.5 फीसदी रही जबकि तिमाही के दौरान 60 नए स्टोर जोड़े गए. वही जुबिलेंट फूडवर्क्स समूह का नेटवर्क 3,260 स्टोर तक पहुंच गया था, जिसमें तिमाही के दौरान 130 नए स्टोर जोड़े गए थे.

कैसा है शेयर का हाल?

कंपनी ने अपने शेयरधारकों को एक साल में 36.50 फीसदी का मुनाफा दिया है. यानी साल के दौरान निवेशकों को 202.45 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से मुनाफा हुआ. मंगलवार, 7 जनवरी को कंपनी के शेयर 759.25 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुए. शेयर का 52 वीक हाई 796.75 रुपये है वहीं 52 वीक लो 421.05 रुपये है.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव किसी भी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें.