अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर पर ब्रोकेरज बुलिश, कहा- खरीद लें… आने वाली है जोरदार तेजी

Ultratech Cement Target Price: तीसरी तिमाही की इनकम रिपोर्ट के बाद अल्ट्राटेक सीमेंट कई ब्रोकरेज की पसंदीदा सीमेंट बनी हुई है. फर्म के मजबूत कैश फ्लो और अच्छी लीवरेज स्थिति को देखते हुए वे शेयर पर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. ब्रोकेरेज को इस शेयर में दम नजर आ रहा है.

अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर की कैसी रहेगी चाल. Image Credit: Getty image

Ultratech Cement Target Price: अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर शुक्रवार 24 जनवरी के शुरुआती कारोबार में एक फीसदी से अधिक उछलकर 11,569.25 रुपये पर पहुंच गए. हालांकि, ज्यादा देर तक शेयर हरे निशान में कारोबार नहीं कर सका और लाल निशान में लौट गया. वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में अल्ट्राटेक सीमेंट के नेट प्रॉफिट में 17 फीसदी (YoY) की गिरावट आई है, जो 1,469.50 करोड़ रुपये रहा. जबकि ऑपरेशनल रेवेन्यू 3 फीसदी (YoY) बढ़कर 17,193 करोड़ रुपये हो गया. मुनाफे में गिरावट के बावजूद ब्रोकरेज ने स्टॉक पर पॉजिटिव रेटिंग दी है.

मैक्वेरी ने दी आउटपरफॉर्म रेटिंग

मैक्वेरी ने अल्ट्राटेक सीमेंट पर ‘आउटपरफॉर्म’ रेटिंग बरकरार रखी है और टार्गेट प्राइस में 7 फीसदी का इजाफा कर 12,705 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज को उम्मीद है कि डिमांड में सुधार और कैलेंडर ईयर 2024 की दूसरी छमाही के निचले स्तर से सीमेंट की कीमतों में बढ़ोतरी, सेक्टर की इनकम पर पॉजिटिव प्रभाव डालेगी.

समय पर क्षमता बढ़ोतरी और अलग-अलग क्षेत्रीय मिक्स के कारण अल्ट्राटेक सीमेंट को अच्छी स्थिति में माना जाता है. कंपनी का लगातार कॉस्ट सेविंग्स पर फोकस इसके आउटलुक को मजबूत करता है. मैक्वेरी अल्ट्राटेक को भारतीय सीमेंट उद्योग में टॉप पिक के रूप में देखता है.

CITI ने अल्ट्राटेक सीमेंट पर ‘बाय’ रेटिंग बरकरार रखी है और टार्गेट प्राइस को 12,500 रुपये से बढ़ाकर 13,100 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज ने वित्त वर्ष 25-27 तक 12 फीसदी वॉल्यूम CAGR का अनुमान लगाया है.

मजबूत कैश फ्लो

इक्विरस ने अल्ट्राटेक सीमेंट पर लॉन्ग कॉल दिया है और टार्गेट प्राइस 13,490 रुपये प्रति शेयर तय किया है. ब्रोकरेज ने कहा कि यह कंपनी हमारी टॉप पिक बनी हुई है. अल्ट्राटेक सीमेंट का मजबूत कैश फ्लो, अच्छी लीवरेज पोजिशन को देखते हुए स्टॉक पर तेजी बनी हुई है. कॉस्ट कंट्रोल पर फोकस, समय पर क्षमता में बढ़ोतरी कंपनी का मजबूत पक्ष है.

डीएएम कैपिटल ने दी खरीदने की सलाह

अल्ट्राटेक सीमेंट पर डीएएम कैपिटल ने ‘बाय’ अपग्रेड किया है. साथ ही टार्गेट प्राइस में बदलाव कर 12,550 रुपये प्रति शेयर कर दिया है. ब्रोकरेज के अनुसार, भारतीय सीमेंट सेक्टर को सरकारी इंफ्रा में तेजी के कारण राहत मिलनी चाहिए.

नुवामा और जेफरीज ने क्या दिया है टार्गेट प्राइस

कंसोलिडेशन की धीमी गति से भारतीय सीमेंट क्षेत्र में भी तेजी आ सकती है. नुवामा ने अल्ट्राटेक सीमेंट पर होल्ड की सलाह दी है. साथ ही टार्गेट प्राइस में बदलाव कर 11,574 रुपये प्रति शेयर कर दिया है. अल्ट्राटेक पर जेफरीज ने ‘बाय’ कॉल दिया है और टार्गेट प्राइस 13,265 रुपये प्रति शेयर तय किया है. ब्रोकरेज ने कहा कि तीसरी तिमाही में चौतरफा सुधार देखा गया.

डिस्क्लेमर– Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.