आज ये स्टॉक्स कर सकते हैं कमाल, ब्रोकरेज ने दी पॉजिटिव रेटिंग, देख लीजिए लिस्ट
बाजार के इस उतार चढ़ाव से बीच आप किन स्टॉक्स पर दांव लगाकर पैसा बना सकते हैं, जान लीजिए. कुछ स्टॉक्स पर ब्रोकरेज हाउस ने पॉजिटव रेटिंग दी और उनके टार्गेट प्राइस भी बताए हैं.
ग्लोबल मार्केट से मिले मजबूत रुझान से बीते दिन भारतीय स्टॉक मार्केट में बैंकिंग और पावर के शेयरों में तेजी से सेंसेक्स और निफ्टी को बल मिला है. पिछले कुछ सेशन भारी उतार-चढ़ाव वाले रहे थे. इसके बाद से भारतीय बाजार में तेजी आई है और खरीदारी देखने को मिल रही. हालांकि, बाजार में ज्यादातर बिना किसी बड़े ट्रिगर और लगातार विदेशी पूंजी निकासी से सीमित दायरे में कारोबार हुआ. स्टॉक मार्केट में शुक्रवार यानी आग गिरावट देखने को मिल है, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. बाजार के इस उतार चढ़ाव से बीच आप किन स्टॉक्स पर दांव लगाकर पैसा बना सकते हैं, जान लीजिए. कुछ स्टॉक्स पर ब्रोकरेज हाउस ने पॉजिटव रेटिंग दी और उनके टार्गेट प्राइस भी बताए हैं.
इन स्टॉक्स पर ब्रोकरेज ने दी है पॉजिटिव रेटिंग
- एचडीएफसी लाइफ पर जीएस (GS on HDFC Life)
कंपनी पर बाय को बनाए रखें. टार्गेट प्राइस 820 रुपये/शेयर. - एसबीआई लाइफ पर जीएस (GS on SBI Life)
बाय मेंटेन रखें, टार्गेट प्राइस 2000 रुपये/शेयर - पीबी फिनटेक पर बर्नस्टीन (Bernstein on PB Fintech)
कंपनी पर आउटपरफॉर्म मेंटेन करें, टार्गेट प्राइस 1720 - वीबीएल पर एचएसबीसी (HSBC on VBL)
स्टॉक पर बाय मेंटेन करें, टार्गेट प्राइस 780 रुपये/शेयर - गोदरेज सीपी पर जीएस (GS on Godrej CP)
बाय बनाए रखें, टार्गेट प्राइस 1525 रुपये/शेयर - जीएमआर एयरपोर्ट्स पर जेफरीज (Jefferies on GMR Airports)
कंपनी पर बाय बनाए रखें, टार्गेट प्राइस 106 रुपये/शेयर - 360 वन पर यूबीएस ( IUBS on 360 One)
बॉय की शुरुआत करें, टार्गेट प्राइस 1250 रुपये/शेयर. - मास फिन पर इक्विरस (Equirus on Mas Fin)
बाय की शुरुआत करें, टार्गेट प्राइस 401 रुपये/शेयर. - इंडस टावर पर सिटी (Citi on Indus Tower)
कंपनी पर बाय बनाए रखें, टार्गेट प्राइस 500 रुपये/शेयर. - सिप्ला पर सिटी (Citi on Cipla)
कंपनी पर बाय बनाए रखें, टार्गेट प्राइस 1870 रुपये/शेयर - कोटक बैंक पर यूबीएस (UBS on Kotak Bank)
बैंक पर न्यूट्रल रुख बनाए रखें, टार्गेट प्राइस 1950 रुपये/शेयर - बंधन बैंक पर सीएलएसए (CLSA on Bandhan Bank)
बैंक पर बेहतर प्रदर्शन का रुख बनाए रखें, टार्गेट प्राइस 240 रुपये/शेयर. - बंधन बैंक पर जेफरीज (Jefferies on Bandhan Bank)
बैंक पर न्यूट्रल रुख बनाए रखें, टार्गेट प्राइस 240 रुपये/शेयर.