Bajaj Finance, Zomato, NTPC समेत इन शेयरों पर आई ब्रोकरेज की राय, जान लें किन शेयरों में है कमाई का मौका

कुछ मशहूर ब्रोकरेज हाउस ने कुछ शेयरों को लेकर रिपोर्ट साझा की है. आइए उन शेयरों और उस पर ब्रोकरेज की राय जानते हैंं.

इन शेयरों पर आई ब्रोकरेज की रिपोर्ट. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

कुछ जानें-मानें ब्रोकरेज हाउस ने कुछ शेयरों को लेकर अपनी राय व्यक्त की है. इन शेयरों में Neuland Labs, Federal Bank, Bajaj Finance, Berger Paint, NTPC समेत कुछ और शेयर शामिल हैं. आइए इन शेयरों के बारें में ब्रोकरेज हाउस की राय जानते हैं. साथ में यह भी जानेंगे की इन शेयरों का टारगेट प्राइस कितना है और करेंट प्राइस कितना है.

फंड हाउसस्टॉक का नामरेटिंगलक्ष्य मूल्य (प्रति शेयर)दृष्टिकोणकरेंट प्राइस ( रुपये में)
Goldman sachsNeuland LabsBUY12,975Positive12,435
Goldman sachsIndusind BankBUY1,635Positive1,443
NomuraFederal BankBUY240Positive195.69
HSBCVarun BeveragesBUY780Positive608.25
JefferiesNTPCBUY485Positive444.75
NBNavin FluorineBUY4,000Positive3,464.80
CLSABajaj FinanceOutperform9,200Positive7,788
CLSAZomatoOutperform283.9Neutral273.65
Morgan stanleyBerger PaintUnderweight497Neutral662.50
Morgan stanleyAsian PaintUnderweight2,522Neutral3,346.85

Underweight रेटिंग– अंडरवेट रेटिंग का अर्थ है कि निवेशकों को अपनी होल्डिंग कम करनी चाहिए.

Outperform रेटिंग– आउटपरफ़ॉर्म रेटिंग का अर्थ है कि विश्लेषक को यह उम्मीद है कि स्टॉक, बाजार से बेहतर प्रदर्शन कर सकता है.

नोमुरा की आईटी सेक्टर पर राय

ब्रोकरेज हाउस नोमुरा ने आईटी सेक्टर के शेयरो को लेकर अपनी पॉजिटिव राय साझा की है. जिसमें विशेष रूप से बड़े कैप्स (Large Caps) और मिड कैप्स (Mid Caps) श्रेणी की कंपनियों में निवेशकों को खरीदारी करने की सलाह दी है. नोमुरा ने लीर्ज कैप कंपनियों में Infosys, Wipro और Cognizant Tech को खरीदने की सलाह दी है. वहीं मिड कैप में eClerx को चुना है.

नोट- ऊपर लिखे सभी शेयरों के करेंट प्राइस (30 सितंबर 2024, दोपहर के 1 बजकर 02 मिनट ) पर लिए गए हैं.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.