इन शेयरों पर आई ब्रोकरेज की राय, जानें किस शेयर में बनेगा मोटा पैसा

शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली दिख रही है. इसी बीच कुछ जाने-माने ब्रोकरेज हाउस ने कुछ शेयरों को लेेकर राय साझा की है. आइए आपको ब्रोकरेज की राय बताते हैं.

एल्सिड अब देश का सबसे मूल्यवान स्टॉक है Image Credit: TV9 Bharatvarsh

इजरायल-इरान संघर्ष के बाद मिडल ईस्ट में लगातार तनाव बना हुआ है. जिसका प्रभाव आज भारतीय शेयर बाजार में साफ-साफ देखा जा सकता है. इससे पहले भारतीय शेयर बाजार पिछले कुछ दिनों से लगातार रिकॉर्ड हाई पर चल रहे थे. लगातार विदेशी और घरेलू निवेशकों का समर्थन मिल रहा था. इसी बीच ब्रोकरेज हाउस ने कुछ शेयरों को लेकर एक रिपोर्ट साझा की है. जिनमें शेयर का टारगेट प्राइस, रेटिंग और कुछ जरुरी बातों को बताया गया है. आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज हाउस ने किन शेयरों के बारे में क्या कहा है ?

ब्रोकरेज हाउसस्टॉक का नामरेटिंगटारगेट प्राइस ( प्रति शेयर रुपये में )दृष्टिकोंणकेरेंट मार्केट प्राइस ( प्रति शेयर रुपये में )
NomuraJSW SteelOverweight1150Positive1,052
NomuraJindal SteelOverweight1200Positive1.049.95
Morgan StanleyJSW SteelOverweight1150Positive1,052
Morgan StanleyJindal SteelOverweight1200Positive1.049.95
Morgan StanleyTata SteelEqual Weight175Positive168.80
InvestecGodrej PropertiesUpgrade to Buy4200Positive3,177.45
JP MorganCiplaOverweight1165Positive1,675.60
JP MorganKPIT TechOverweight2000Positive1,696.40
EmkayPetronetMaintain Buy425Neutral361.80
Morgan StanleyMaricoEqual Weight625Neutral694.05
EmkayCoal IndiaMaintain Buy600Neutral507.85
Morgan StanleyTitanEqual Weight3570Neutral3,755.90
Morgan StanleyDaburEqual Weight772Neutral580.70
CitiDaburSell570Negative580.70
JefferiesSyngeneUnderperform640Negative898.35

नोट- ऊपर लिखे सभी शेयर्स के करेंट प्राइस (3 सितंबर 2024, दोपहर के 11 बजकर 10 मिनट ) पर लिए गए हैं.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.