Titan के शेयरों में क्या हो स्ट्रेटजी? ब्रोकरेज हाउस ने दिया दमदार टारगेट, यहां तक जा सकता है भाव
Titan के शेयरों को लेकर अधिकतर ब्रोकरेज हाउस बुलिश के मूड में हैं और इनके टार्गेट प्राइस मौजूदा भाव से ऊपर हैं. अगर आप लंबी अवधि के निवेशक हैं, तो Titan एक मजबूत ब्रांड है और इसकी ग्रोथ संभावनाएं बेहतर बनी हुई हैं. इस इसे विस्तार से जानते हैं.
Titan Share Price Forecast: टाइटन के ताजा तिमाही नतीजे आने के बाद कई प्रमुख ब्रोकरेज हाउस ने इस पर अपनी राय दी है. Titan के शेयरों को लेकर अधिकतर ब्रोकरेज हाउस बुलिश के मूड में हैं और इनके टार्गेट प्राइस मौजूदा भाव से ऊपर हैं. ज्वेलरी, घड़ियां और आईवियर के कारोबार में कंपनी ने अच्छी ग्रोथ दर्ज की है, जिससे इसके शेयरों को लेकर एक्सपर्ट्स ने पॉजिटिव प्रतिक्रिया दी है. आइए जानते हैं कि प्रमुख ब्रोकरेज फर्म्स क्या कह रहे हैं और निवेशकों को क्या रणनीति अपनानी चाहिए.
Morgan Stanley की राय
टाइटन पर Morgan Stanley ने ओवरेवेट रेटिंग दिया है. साथ ही इसके शेयरों के लिए टारगेट प्राइस: 3,876 रुपये प्रति शेयर बताया है.
मुख्य बातें
- ज्वेलरी बिजनेस की ग्रोथ अच्छी रही, लेकिन मार्जिन उम्मीद से थोड़ा कम रहा.
- घरेलू ज्वेलरी बिक्री 26 फीसदी बढ़ी.
- Caratlane जो Titan की ऑनलाइन ज्वेलरी ब्रांड है इसकी सेल्स 27 फीसदी बढ़ी और इसका मुनाफा भी तेजी से बढ़ा.
- गोल्ड ज्वेलरी, सिक्के और Solitaire ज्वेलरी की बिक्री में 40 फीसदी की बढ़ोतरी.
- घड़ियों की बिक्री 14 फीसदी बढ़ी, जिसमें एनालॉग घड़ियां 20 फीसदी बढ़ीं.
इसे भी पढ़ें- पहले डुबाए 37 हजार करोड़, अब 8 दिन में 15000 करोड़ की कमाई, कल्याण ज्वेलर्स में क्यों चल रहा है सांप-सीढ़ी का खेल!
Goldman Sachs की राय
टाइटन पर Goldman Sachs काफी बुलिश नजर आता है. ब्रोकरेज ने इसके शेयरों के लिए ओवरेवेट रेटिंग दिया है. साथ ही इसके शेयरों के लिए टारगेट प्राइस 3,900 रुपये प्रति शेयर बताया है.
मुख्य बातें
- ज्वेलरी सेगमेंट की मार्जिन उम्मीद से बेहतर रही.
- ज्वेलरी की बिक्री में मजबूत ग्रोथ जारी रहेगी.
- शादी से जुड़ी ज्वेलरी खरीदारी में 29 फीसदी की बढ़ोतरी.
- घड़ियों और आईवियर के कारोबार में भी अच्छी ग्रोथ.
- FY25, FY26 और FY27 के अनुमानित मुनाफे में 1.6 फीसदी से 2.4 फीसदी तक बढ़ोतरी की उम्मीद.
Macquarie की राय
Macquarie ने टाइटन के शेयरों के लिए Outperform रेटिंग देते हुए इसके शेयरों के लिए टारगेट प्राइस 4,150 रुपये प्रति शेयर बताया है.
अन्य बातें
- EBITDA उम्मीद से थोड़ा कम रहा, खासकर घड़ियों के सेगमेंट में.
- ज्वेलरी सेगमेंट की ग्रोथ अच्छी रही और मार्जिन उम्मीद के मुताबिक रहा.
- कंपनी को उम्मीद है कि FY25 के अंत तक अच्छी ग्रोथ बनी रहेगी.
- Titan के Taneira (एथनिक वियर ब्रांड) की सेल्स फ्लैट रही, हालांकि इसमें बड़ी ग्रोथ की संभावना बनी हुई है.
Titan के शेयरों का प्रदर्शन
5 फरवरी को टाइटन के शेयर ( 1:37 बजे) तक 3,513 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे. शेयर ने बीते एक हफ्ते में 5 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. शेयर बीते 5 साल में 173 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक साल के रेंज में इसने 3,055 रुपये का लो और 3,967 रुपये का हाई बनाया है.
डिस्क्लेमर– Money9live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगा.