PNB, Yes Bank, Bank of Baroda समेत इन शेयरों पर आई ब्रोकरेज की राय, जानें किन शेयरों में बनेगा मुनाफा

कुछ जाने-माने ब्रोकरेज हाउस ने कुछ शेयरों को लेकर अपनी राय साझा की है. इन शेयरों में Mahindra and Mahindra financial, PNB, Yes Bank आदि शामिल है. आइए इन शेयरों पर ब्रोकरेज की राय जानते हैं.

इन शेयरों पर आई ब्रोकरेज की रिपोर्ट. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

शेयर बाजार में लगातार वॉलिटिलिटी बनी हई है. बाजार की गति किस ओर जाएगी ये बता पाना किसी के लिए भी आसान नहीं है. इसी बीच कुछ जाने-माने ब्रोकरेज हाउस ने कुछ शेयरों को लेकर अपनी राय साझा की है. आइए जानते हैं ब्रोकरेज ने क्या कहा है?

Mahindra and Mahindra

इस पर मॉर्गन स्टेनली का नजरिया सकारात्मक नजरिया रखते हुए overweight रेटिंग दिया है. मॉर्गन स्टेनली ने इस शेयर के लिए 3,304 रुपये का टार्गेट प्राइस तय किया है. कंपनी ने 1,76,000 यूनिट्स की थार रॉक्स के लिए बुकिंग दर्ज की है. मौजूदा थार 3-डोर वेरिएंट की मासिक बिक्री दर 5,000 यूनिट्स है, और थार रॉक्स के बढ़ने से इस फ्रेंचाइज़ी की महीने की बिक्री 8,000-10,000 यूनिट्स तक पहुँच सकती है. यह कंपनी को पोर्टफोलियो में बढ़ती छूटों के बावजूद लाभ बढ़ाने में मदद करेगा.

Bajaj Finance

मॉर्गन स्टेनली का बजाज फाइनेंस पर आउटलुक पॉजिटिव है और रेटिंग overweight दिया है.साथ ही इसका टार्गेट प्राइस 9,000 रुपये बताया है. तिमाही आधार पर अनुमानित वृद्धि 5.3 फीसदी तिमाही दर तिमाही थी, जबकि असल में 5.6 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई, जो उम्मीद से ज्यादा है, जो अनुमानों से बेहतर रही. नए ग्राहक 3.98 मिलियन जुड़े, जो साल-दर-साल 11 फीसदी की वृद्धि दर्शाता है.

Bajaj Finance

बजाज फाइनेंस पर जेफरीज ने ‘BUY’ रेटिंग दी है. साथ ही 8,410 रुपये का टार्गेट प्राइस दिया है. दूसरी तिमाही के आंकड़े AUM ग्रोथ में 29 फीसदी YoY ( साल दर साल ) की गिरावट दिखाते हैं. साथ ही क्रेडिट लागत और दूसरे हाफ के लिए मैनेजमेंट की टिप्पणियों पर नजर रखने की सलाह दी है.

SBI Cards

SBI कार्ड्स पर जेफरीज ने ‘HOLD’ रेटिंग दी है और टार्गेट प्राइस को बढ़ाकर 795 रुपये किया है. कंपनी को कम शॉर्ट-टर्म दरों से लाभ मिलने की उम्मीद है, जिससे दूसरी छमाही में नेट इंट्रेस्ट मार्जिन में सुधार हो सकता है.

Mahindra and Mahindra financial

महिंद्रा फाइनेंस पर मॉर्गन स्टेनली ने ‘equal-weight’ रेटिंग दी है और टार्गेट प्राइस 320 रुपये रखा है. कंपनी के डिस्बर्समेंट्स 3.3 फीसदी ( धनराशि जो कंपनी ने किसी विशेष अवधि में लोन के रूप में वितरित की है) क्वार्टर ऑन क्वार्टर और -1 फीसदी साल दर साल घटी है.

PNB

PNB पर मॉर्गन स्टेनली की ‘underweight’ रेटिंग दी है और टार्गेट प्राइस 73 रुपये है. बैंक की लोन ग्रोथ 3.5 फीसदी QoQ रही, जबकि डिपोजिट ग्रोथ 3.6 फीसदी QoQ थी.

Yes Bank

यस बैंक पर नोमुरा ने ‘NEUTRAL’ रेटिंग दी है, और टार्गेट प्राइस 17 रुपये बताया है.

Bank of Baroda

बैंक ऑफ बड़ौदा पर मॉर्गन स्टेनली की ‘equal-weight रेटिंग दी है, और टार्गेट प्राइस 265 रुपये रखा है.

Avenue Supermarts

एवेन्यू सुपरमार्ट्स पर सिटी ने ‘SELL’ रेटिंग दी है और टार्गेट प्राइस 3,350 रुपये रखा है.

Gail

गेल पर सिटी की ‘BUY’ की राय है, और टार्गेट प्राइस 290 रुपये तय किया गया है.

डिस्क्लेमर : मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.