ब्रोकरेज बोला- 850 रुपये तक जा सकता है HDFC Life Insurance, शानदार तिमाही रिजल्ट!

तिमाही रिजल्ट के बाद इस शेयर का भाव में बड़ी तेजी देखने को मिल रही है. 16 जनवरी के इसके शेयरों में 10 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई है. इसके बाद कई ब्रोकरेज हाउस ने इसके लिए दमदार टारगेट दिया है. आइए जानते हैं.

HDFC Life Insurance Company Image Credit: freepik

गुरुवार, 16 जनवरी को HDFC लाइफ के शेयर में शुरुआती कारोबार के दौरान 10 फीसदी की तेजी देखी गई. जो पिछले छह हफ्तों का हाई लेवल है. इन सब के बीच HDFC Life Insurance Company को लेकर देश और विदेश के प्रमुख ब्रोकरेज हाउसों ने पॉजिटिव रुख अपनाया है. सभी ने कंपनी के शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए जोरदार टारगेट प्राइस तय दिये हैं. आइए जानते हैं कि किन ब्रोकरेज ने क्या क्या कहा है?

नुवामा (Nuvama)

सलाह: खरीदें (Buy)
टारगेट प्राइस: 850 रुपये प्रति शेयर
राय: पॉजिटिव

इन्वेस्टेक (Investec)

सलाह: खरीदें (Buy)
टारगेट प्राइस: 850 रुपये प्रति शेयर
राय: पॉजिटिव

जेफरीज (Jefferies)

सलाह: खरीदें (Buy)
टारगेट प्राइस: 750 रुपये प्रति शेयर
राय: पॉजिटिव

एचएसबीसी (HSBC)

सलाह: खरीदें (Buy)
टारगेट प्राइस: 750 रुपये प्रति शेयर
राय: पॉजिटिव

एंटीक (Antique)

सलाह: खरीदें (Buy)
टारगेट प्राइस: 810 रुपये प्रति शेयर
राय: पॉजिटिव

बर्नस्टीन (Bernstein)

सलाह: “आउटपरफॉर्म” (Outperform)
टारगेट प्राइस: 810 रुपये प्रति शेयर
राय: पॉजिटिव

HDFC Life Insurance Company के शेयरों का प्रदर्शन

आज, गुरुवार को 1 बजकर 26 मिनट पर इसके शेयर 8 फीसदी की तेजी के साथ 642 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं. शेयर ने बीते एक महीने में 1.25 फीसदी की मामूली तेजी देखी गई है. बीते एक साल में इसमें 4.28 फीसदी की हल्की तेजी देखी गई है. एक साल के रेंज में इसने 511.40 रुपये का लो और 761.20 रुपये का हाई बनाया था. कारोबार के दौरान इसमें 2 करोड़ से ज्यादा का वॉल्यूम देखा गया है.

सोर्स- TradingView

इसे भी पढ़ें- 2,997 इलेक्ट्रिक 4 व्हीलर डील के बाद, शेयरों ने पकड़ी रफ्तार, EV सेक्टर के लिए पॉजिटिव साइन!

मजबूत वित्तीय प्रदर्शन

बुधवार को बाजार बंद होने के बाद HDFC लाइफ ने अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए जिसमें नेट प्रॉफिट में 15 फीसदी की बढ़त हुई है. कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 421.31 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 367.54 करोड़ रुपये था. इसके अलावा कंपनी की कुल नेट प्रीमियम आय 16,832 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 15,273 करोड़ रुपये थी.

डिसक्‍लेमर– Money9live आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्‍य लें.