ब्रोकरेज ने दिया इन शेयरों के लिए रेटिंग, इस लिस्ट में Zomato, Hindalco, Paytm जैसे नाम शामिल
कई सारे ब्रोकरेज हाउस ने L&T Finance, Mankind Pharma, MCX, Zomato, Paytm के शेयरों पर टारगेट प्राइस और रेटिंग दिया है. आइए इन शेयरों को एक-एक कर जानते हैं.
Brokerage Report on L&T Finance, Mankind Pharma, MCX, Zomato, Paytm: शेयर बाजार में ब्रोकरेज फर्म्स और फंड हाउसेस की सिफारिशें निवेशकों के लिए अहम भूमिका निभाती हैं. ब्रोकरेज की जारी की गई सिफारिशों से यह समझने में मदद मिलती है कि किस स्टॉक में आगे बढ़ने की संभावना है और कहां सावधानी बरतने की जरूरत है. इन सब के बीच कई ब्रोकरेज हाउस ने कई शेयरों के लिए टारगेट प्राइस के साथ-साथ रेटिंग बताया है. आइए जानते हैं.
पॉजिटिव रुझान वाले स्टॉक्स
United Breweries
- ब्रोकरेज फर्म: JPMorgan
- सिफारिश: ओवरवेट बनाए रखा
- टागरेट प्राइस: ₹2150 प्रति शेयर
Zomato
- CLSA: हाई कन्विक्शन आउटपरफॉर्म, टागरेट प्राइस ₹400 प्रति शेयर
- Nomura: BUY रेटिंग बनाए रखा, टागरेट प्राइस ₹290
- Bofa (Bank of America): BUY रेटिंग बनाए रखा, टागरेट प्राइस ₹375 प्रति शेयर
- UBS: BUY रेटिंग बनाए रखा, टागरेट प्राइस ₹320 प्रति शेयर
जोमैटो को कई प्रमुख फंड हाउसेस से पॉजिटिव सिफारिशें मिली हैं. CLSA ने इसे “हाई कन्विक्शन आउटपरफॉर्म” रेटिंग दी है, जबकि Nomura और Bofa ने इसे खरीदारी के लिए सही माना है.
Aavas Financiers
- ब्रोकरेज फर्म: Citi
- सिफारिश: BUY रेटिंग बनाए रखा
- टागरेट प्राइस: ₹2170 प्रति शेयर
इसे भी पढ़ें- कल से खुल रहा Denta Water IPO, 145 से 165 पहुंचा GMP, जल जीवन मिशन में रहा शामिल
Hindalco
- ब्रोकरेज फर्म: Citi
- सिफारिश: कवरेज फिर से शुरू किया और BUY रेटिंग रेटिंग दी है.
- टागरेट प्राइस: ₹725 प्रति शेयर
इन शेयरों पर ब्रोकरेज ने दिया न्यूट्रल टारगेट
Paytm
Jefferies ने पेटीएम के शेयरों के लिए होल्ड रेटिंग दिया है. साथ ही इसके शेयरों के लिए टारेगट प्राइस 850 रुपये प्रति शेयर बताया है.
Dixon Tech
- Jefferies: होल्ड बनाए रखा
- टागरेट प्राइस ₹18,790 प्रति शेयर
Zomato
- Jefferies: होल्ड बनाए रखा
- टागरेट प्राइस ₹255 प्रति शेयर
निगेटिव रेटिंग वाले स्टॉक्स
Paytm
- Macquarie: अंडरपरफॉर्म बनाए रखा, टागरेट प्राइस ₹730
- Bofa: अंडरपरफॉर्म बनाए रखा, टागरेट प्राइस ₹535 प्रति शेयर
Mankind Pharma
- Macquarie: अंडरपरफॉर्म बनाए रखा
- टागरेट प्राइस ₹2150 प्रति शेयर
MCX
- Morgan Stanley: अंडरवेट बनाए रखा
- टागरेट प्राइस ₹3715
L&T Finance
- Morgan Stanley: अंडरवेट बनाए रखा
- टागरेट प्राइस ₹112 प्रति शेयर
डिसक्लेमर– Money9live आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें.