Brokerage Call: 1690 रुपये जा सकता है RIL का भाव, Jio की लिस्टिंग से मिलेगा फायदा
दो दिग्गज ब्रोकरेज हाउस ने रिलायंस इडस्ट्रीज के शेयरों के लिए दमदार टारगेट प्राइस बताया है. इसके अलावा भविष्य की उम्मीदें और चिंताओं के बारे में बताया गया है. जो इसके निवेशकों के लिए या जो निवेश करने की फिराक में हैं उनके लिए काफी मददगार साबित हो सकती है.
भारत की दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) पर ब्रोकरेज फर्म्स Jefferies और Bernstein ने अपनी रिपोर्ट जारी की है. दोनों फर्म्स को FY25 में रिलायंस के प्रदर्शन में सुधार की उम्मीद है और FY26 में कंपनी के सभी प्रमुख सेगमेंट्स से मजबूत मुनाफा देखने का अनुमान है. आइए जानते हैं इन रिपोर्ट्स में क्या कहा गया है. साथ ही इसके लिए टारगेट प्राइस को भी जानेंगे.
Reliance Industries पर Jefferies की राय
Jefferies ने रिलायंस पर “BUY” की रेटिंग बरकरार रखी है साथ ही इसका टारगेट प्राइस 1,690 रुपये तय किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस का वैल्यूएशन मार्च 2020 के कोविड संकट के बाद से सबसे सस्ता है. कंपनी ने CY24 में निफ्टी की तुलना में 15 फीसदी कम प्रदर्शन किया है. इसे लेकर कुछ चिंताएं भी है. रिपोर्ट के मुताबिक, रिटेल सेगमेंट के मध्यम अवधि के ग्रोथ पर संदेह है और FY25 में कंपनी के मुनाफे की ग्रोथ सीमित रहने की संभावना है.
भविष्य की उम्मीदें
- FY26 में रिटेल बिजनेस में 15 फीसदी के आसपास ग्रोथ लौट सकती है.
- जियो की संभावित लिस्टिंग का फायदा.
- ऑयल टू केमिकल (O2C) सेगमेंट की प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार.
- FY26 में सभी सेगमेंट्स से कुल 14 फीसदी EBITDA ग्रोथ की संभावना.
इसे भी पढ़ें- 5 साल के औसत P/E से कम पर ट्रेड कर रहे ये 7 स्टॉक्स, FY25 में दे चुके हैं 50 फीसदी से ज्यादा रिटर्न
Reliance Industries पर Bernstein की राय
Bernstein ने “आउटपरफॉर्म” रेटिंग देते हुए रिलायंस का टारगेट प्राइस 1,520 रुपये प्रति शेयर बताया है, जो मौजूदा भाव से 25 फीसदी ऊपर है.
FY25 में सुधार की उम्मीदें
ब्रोकरेज को लगता है कि टेलीकॉम और रिटेल सेगमेंट FY25 में मुनाफे की ग्रोथ का नेतृत्व करेंगे. इसके अलावा रिफाइनिंग मार्जिन (GRM) में सुधार देखने को मिलेगा.
Jio पर विशेष रुप से फोकस
Bernstein के मुताबिक, ARPU (यूजर प्रति औसत आय) में 12 फीसदी बढ़ोतरी की उम्मीद है, वह भी बिना टैरिफ में बदलाव के साथ ही FY25 में 4-5 फीसदी सब्सक्राइबर्स जुड़ने की संभावना जताई है. इसके अलावा रिटेल सेगमेंट में डबल डिजिट EBITDA ग्रोथ देखने को मिल सकती है.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव किसी भी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें.