Nuvama बोला- SBI देगा 28 फीसदी का रिटर्न, इन वजहों से ब्रोकरेज बुलिश

6 फरवरी को दिग्गज बैंक SBI ने अपने तिमाही नतीजे पेश किए थे. जिसके बाद ब्रेकरेज ने इसके शेयरों के लिए टारगेट प्राइस के साथ-साथ की जरूरी बात बताया है. आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज ने SBI पर क्या कहा है?

SBI Image Credit: TV9 Bharatvarsh

SBI Target price: भारत के सबसे बड़े बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने Q3FY25 के नतीजे जारी किए हैं. इस बार बैंक को 168.9 अरब रुपये का मुनाफा हुआ है, जो पिछले साल की तुलना में 84 फीसदी ज्यादा है. हालांकि, बैंक की नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) यानी ब्याज से कमाई घटी है, जिससे कुछ चिंता की बात हो सकती है. इन सब के बीच ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने SBI के लेकर रिपोर्ट जारी की है जिसमें इसके कई पहलू पर बात की गई है. आइए जानते हैं.

क्या कहते हैं नतीजे?

  • मुनाफा (PAT): 168.9 अरब रुपये रुपये जो पिछले साल से 84 फीसदी ज्यादा है
  • लोन ग्रोथ: 14 फीसदी बढ़ा, यानी लोग बैंक से कर्ज ज्यादा ले रहे हैं.
  • डिपॉजिट ग्रोथ: 10 फीसदी बढ़ी, यानी लोगों ने बैंक में पैसा ज्यादा जमा किया है.
  • नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM): 3.01 फीसदी रही, जो पिछली तिमाही से 13 बेसिस पॉइंट (bp) कम है.
  • क्रेडिट कॉस्ट: 37 फीसदी घटी, यानी बैंक को डूबे हुए लोन से राहत मिली है.

भविष्य की योजना

SBI का कहना है कि वह 2025 में 14-16 फीसदी लोन ग्रोथ और 10 फीसदी जमा में बढ़ोतरी का टारगेट लेकर चल रहा है. इसके अलावा, रिटर्न ऑन एसेट (RoA) 1 फीसदी से ऊपर बनाए रखने की योजना है. बैंक ने यह भी बताया कि इस वित्त वर्ष में 400-430 नई शाखाएं खोली जाएंगी.

इसे भी पढ़ें- इन म्यूचुअल फंड ने 3 साल में दिया 23 फीसदी तक का रिटर्न, 10 साल में बन जाएगा मोटा फंड

SBI के शेयर के लिए टारगेट

SBI के शेयरों का भाव 7 फरवरी ( 12:16 बजे ) 1.98 फीसदी की गिरावट के साथ 738 रुपये था. नुवामा ने इसके शेयरों के BUY रेटिंग जी है साथ ही 12 महीने के लिए इसका टारगेट प्राइस 950 रुपये प्रति शेयर बताया है. जो मौजूदा भाव से 28 फीसदी ऊपर है.

सोर्स- नुवामा रिपोर्ट

SBI ने कितना रिटर्न दिया ?

  • SBI ने बीते एक हफ्ते में 3 फीसदी की निगेटिव रिटर्न दिया है.
  • SBI में बीते एक महीने में 4.7 फीसदी की गिरावट देखी गई है.
  • एक साल में 13 फीसदी और 5 साल में 130 फीसदी का मुनाफा दिया है.
सोर्स- TradingView

डिस्क्लेमर– Money9live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगी