SBI के शेयर देंगे 51 फीसदी रिटर्न, इस ब्रोकरेज हाउस ने बताया क्यों लगाएं दांव?
Share Market में जारी Correction के महाकुंभ में SBI Share 52 वीक हाई से 27 फीसदी की डुबकी लगा चुका है. ब्रोकरेज हाउस Ventura Securities ने इस स्टॉक को करंट मार्केट प्राइस (CMP) पर खरीदने की सलाह दी है. इसके साथ ही बताया है कि आने वाले दिनों में यह स्टॉक 51 फीसदी का रिटर्न दे सकता है. जानते हैं ब्रोकरेज हाउस ने इस अपसाइड मूवमेंट के पीछे क्या वजह बताई है और SBI Target Price क्या है?

State Bank Of India (SBI) का Share Price पिछले एक वर्ष के शीर्ष (52 Week High) 912 रुपये से करीब 27 फीसदी टूटकर 716.40 रुपये पर आग गया है. Share Market में जारी Correction के महाकुंभ में यह स्टॉक डुबकी लगाने के बाद अब मौजूदा लेवल से ऊंची उड़ान के लिए तैयार है. ब्रोकरेज हाउस Ventura Securities ने और Citi की तरफ से SBI को लेकर जारी ब्रोकरेज रिपोर्ट्स में कहा गया है कि मौजूदा लेवल से SBI Share में रिवर्सल शुरू हो सकता है.
Ventura Securities ने रिपोर्ट में क्या कहा?
Ventura Securities की ब्रोकरेज रिपोर्ट ‘Slow & steady wins the race’ के मुताबिक SBI Stock करंट मार्केट प्राइस (CMP) से अच्छे बाउंस बैक के साथ 51% Upside तक का रिटर्न दे सकता है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 24 में जब से SBI का कवरेज शुरू किया है, शेयर की कीमत में 17.8% की तेजी आई है. यह तेजी बैंक की आय में मजबूत वृद्धि से प्रेरित है, जो 21.6% बढ़कर 61,077 करोड़ रुपये हो गई है. इसके अलावा रिपोर्ट के मुताबिक SBI की Asset Quality में जोरदार सुधार हुआ है. इसके जीएनपीए/एनएनपीए अनुपात में 52/10 बेस पॉइंट का सुधार हुआ है.
Ventura के मुताबिक क्यों करें इन्वेस्ट?
वेंचुरा सिक्योरिटीज ने अपनी ब्रोकरेज रिपोर्ट में SBI को करंट मार्केट प्राइस (CMP) पर खरीदने की दो बड़ी वजह बताई हैं. पहली वजह बताई है कि SBI की लोन बुक बहुत मजबूत स्थिति में है. इसके साथ ही उम्मीद जताई है एसबीआई की लोन बुक वित्त वर्ष 2024-27 के दौरान 12.4% के सीएजीआर पर बढ़ेगी. इसके साथ ही स्टेबल एसेट क्वालिटी को खरीदारी के लिए ट्रिगर बताते हुए कहा है कि 2027 तक बैंक की तरफ से ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंंग एसेट्स (GNPA) को 1.59% और नेट नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स को 0.42% तक के अनुपात में स्थिर कर लिया जाएगा. इस तरह बेहतरीन एसेट क्वालिटी और मजबूत लोन बुक दो सबसे बड़ ट्रिगर हैं, तो शेयर प्राइस में अपसाइड मूमेंट बना सकते हैं.
ग्रोथ के लिए क्या हैं जोखिम?
Ventura Securities की रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे बैंक, एनबीएफसी और डिजिटल लोन प्लेटफॉर्म एसबीआई की बाजार हिस्सेदारी में सेंध लगा सकते हैं. बाजार हिस्सेदारी घटने पर इसके प्रॉफिट मार्जिन पर असर आ सकता है. इसके अलावा ब्याज दर में उतार-चढ़ाव से बैंक और उसके ग्राहकों दोनों के लिए उधार लेने की लागत को प्रभावित हो सकती है, जिसका असर प्रॉफिटेबिलिटी और एसेट क्वालिटी पर पड़ सकता है.
क्या है SBI टार्गेट प्राइस?
वेंचुरा ने SBI को 697 रुपये पर खरीदने की सलाह देते हुए अगले 24 महीने के लिए 51 फीसदी ऊपर 1,049 रुपये का टार्गेट दिया है. इसके साथ ही बताया है कि बुल केस में यह स्टॉक 61 फीसदी तक रिटर्न दे सकता है. वहीं, बेयर केस में भी 40% तक रिटर्न मिल सकता है.
यह भी पढ़ें: Bajaj Auto के ब्रेक फेल, 52 वीक लो पर Share Price; क्या कहता है टेक्निकल एनालिसिस?
डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्टॉक्स में निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी मुनाफा या नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगी.
Latest Stories

Financial Freedom Summit में बोले NSE के MD चौहान, रिटेल निवेशकों का भरोसा ही सबसे बड़ी पूंजी

पाइप बनाने वाली इस कंपनी के स्टॉक ने किया कमाल, 20% उछला, लगा अपर सर्किट

5 वजहों से झूमा बाजार, निवेशकों को 7.41 लाख करोड़ का फायदा; 10 दिन बाद टूटी निफ्टी की उदासी
