Brokerage Report: ये फार्मा शेयर रखेंगे पोर्टफोलियो की सेहत दुरुस्त, इनसे हो सकता है रिएक्शन!
इंटरनेशनल ब्रोकरेज हाउस Phillip Capital ने Indian Pharma Industry के लिए Q3FY25 Preview जारी किया है. इस रिपोर्ट में फार्मा सेक्टर के पॉजिटिव और नेगेटिव रिटर्न देने की संभावना रखने वाले स्टॉक्स को आइडेंटिफाई कर टार्गेट प्राइस दी गई है. आइए जानते हैं कौनसे हैं ये स्टॉक्स और क्या है इनकी टार्गेट प्राइस.?
Phillip Capital ने भारत की फार्मा कंपनियों पर अपनी रिपोर्ट “Seasonal benefits add to momentum” जारी की है. इस रिपोर्ट में मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (Q3 FY25) यानी अक्टूबर से दिसंबर के नतीजों के आधार पर फार्मा कंपनियों के स्टॉक्स के परफॉर्मेंस का अनुमान लगाया गया है. इंटरनेशनल ब्रोकरेज हाउस फिलिप कैपिटल ने इस रिपोर्ट में फार्मा सेक्टर के 9 स्टॉक्स को रिव्यू किया है. इनमें से 3 स्टॉक को न्यूट्रल रेटिंग दी गई है, 2 को सेल और 4 स्टॉक्स को बाय रेटिंग दी गई है. बाय रेटिंग वाले स्टॉक आने वाले दिनों में 16 फीसदी तक रिटर्न दे सकते हैं.
रुपये की कमजोरी से मिलेगी मजबूती
रिपोर्ट में बताया गया है कि भारतीय फार्मा उद्योग को gRevlimid, gSpiriva और gMyrbetriq जैसे उत्पादों से लगातार प्रॉफिट मिलने की उम्मीद है. इसके साथ ही अमेरिकी जेनेरिक बाजार में फ्लू के सीजन से भारतीय कंपनियों को मौसमी लाभ मिल सकता है. खासतौर पर डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरती कीमत से फार्मा इंडस्ट्री को खासा लाभ मिल सकता है.
सालाना इनकम में 15 फीसदी बढ़ोतरी संभव
Phillip Capital के कवरेज वाले फार्मा स्टॉक्स, जिन्हें फिलिप कैपिटल फार्मा यूनिवर्स कहता है, उनकी सेल्स में स्थिर मार्जिन के साथ Q3FY25 में 11% की वृद्धि हुई है. इस तरह सालाना आय में 15% वृद्धि की उम्मीद की जा सकती है. PC यूनिवर्स में, शामिल DIVI, ZYDUSLIF, IPCA और LPC 20% से ज्यादा वृद्धि के साथ इनकम के मामले में ग्रोथ लीडर स्टॉक्स रहेंगे. वहीं, ZYDUSLIF और LPC की आय को अमेरिका में विशेष दवाओं के लॉन्च से समर्थन मिला है. इसके विपरीत, ARBP को अपनी सहायक कंपनी Eugia पर हुई विनियामक कार्रवाई से और CIPLA को Lanreotide के लिए आपूर्ति से जुड़े मामलों से लगे झटकों की वजह से आय में बड़ी गिरावट का सामना करना पड़ सकता है.
Sensex-Nifty से 3 गुना ज्यादा रिटर्न
2024 में भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. लेकिन, निफ्टी फार्मा ने सेंसेक्स और निफ्टी की तुलना में करीब 4 गुना बेहतर रिटर्न दिया है. निफ्टी फार्मा के एक साल में यानी 5 जनवरी, 2024 से 5 जनवरी, 2025 के दौरान 34 फीसदी से ज्यादा रिटर्न रहा है. जबकि, इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी रिटर्न 10 फीसदी के आसपास रहा है. स्टेबल इन्वेस्टर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल फार्मा और हेल्थकेयर सेक्टर शेयर बाजार के टॉप गेनर्स रहे हैं.
फार्मा सेक्टर इस थीम पर बढ़ेगा आगे
फिलिप कैपिटल की रिपोर्ट के मुताबिक Q3FY25 में भारतीय फार्मा इंडस्ट्री के लिए Key Theme के तौर पर gRevlimid की स्थिर बिक्री, डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी और घरेलू बाजार में डबल डिजिट ग्रोथ सबसे अहम फैक्टर होंगे. रिपोर्ट में बताया गया है कि सेल्स में 11% की वार्षिक वृद्धि का अनुमान है. इसके पीछे जीमाइरबेट्रिक, जीरेवलिमिड और जीस्पिरिवा जैसे प्रोडक्ट के जरिये अमेरिका में फ्लू सीजन में प्रॉफिटेबल बने रहना है. इसके साथ ही भारत में भी फार्मा सेक्टर को अच्छी सेल्स् से सपोर्ट मिलेगा.
बाय-सेल रेटिंग
रिपार्ट में कुल 9 कंपनियों को कवर किया गया है. इनमें से 3 को न्यूट्रल, दो को सेल और 4 को बाय रेटिंग दी गई है. न्यूट्रल रेटिंग वाली कंपनियों में अरबिंदो फार्मा, डिविज लैब और ल्युपिन फार्मा शामिल हैं. वहीं, सेल रेटिंग में सिप्ला और आईपीसीए लैब्स हैं. इसके अलावा बाय रेटिंग वाले स्टॉक्स में बायोकोन, डॉ. रेड्डीडी लैब, सन फार्मा और जायडस लाइफ साइंसेज शामिल हैं.
न्यूट्रल रेटिंग
कंपनी | करंट मार्केट प्राइस | टार्गेट |
Aurobindo Pharma | 1,321 | 1,470 |
Divis Labs | 6,042 | 5,500 |
Lupin Ltd | 2,370 | 2,100 |
बाय रेटिंग
कंपनी | करंट मार्केट प्राइस | टार्गेट |
Biocon | 368 | 425 |
Dr Reddy’s Lab | 1,351 | 1,400 |
Sun Pharma Ltd | 1,849 | 2,100 |
Zydus LifeSciences | 972 | 1,100 |
सेल रेटिंग
कंपनी | करंट मार्केट प्राइस | टार्गेट |
Cipla Ltd | 1,507 | 1,220 |
IPCA Labs | 1,736 | 1,030 |
डिसक्लेमर : Money9live किसी भी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की राय लें.