RIL, Vodafone Idea, Coal India समेत इन शेयरों पर आई ब्रोकरेज की राय, टारगेट प्राइस का हुआ खुलासा

विभिन्न ब्रोकरेज हाउस ने कुछ शेयरों के लिए रिपोर्ट जारी की है. इन शेयरों में मैनकाइंड फार्मा, हिंडाल्को, रिलायंस इंडस्ट्रीज, वोडाफोन आइडिया, टाटा स्टील, जेएसडब्लू स्टील, सेल, कोल इंडिया समेत कई अन्य शेयर शामिल हैं. आइए इन शेयरों का टारगेट प्राइस और रेटिंग जानते हैं

आइए RIL, Hindalco, Coal India, Bharti Airtel, Vodafone Idea, JSW Steel समेत इन शेयरों पर आई ब्रोकरेज की राय जानते हैं. Image Credit:

विभिन्न ब्रोकरेज हाउस ने कुछ शेयरों के लिए रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में इन शेयरों के लिए टारगेट प्राइस और रेटिंग का जिक्र किया गया है. इन शेयरों में मैनकाइंड फार्मा, हिंडाल्को, रिलायंस इंडस्ट्रीज, वोडाफोन आइडिया, टाटा स्टील, जेएसडब्लू स्टील, SAIL, कोल इंडिया समेत कई अन्य शेयर शामिल हैं. आइए इन शेयरों के बारे में विस्‍तार से जानते हैं.

मैक्वेरी रिसर्च

स्टॉक का नामरेटिंगलक्ष्य प्रति शेयर (रुपये में)करेंट प्राइस (रुपये में)
JSW SteelPositive884 से 1070981.50
HindalcoPositive597 से 760696.10
Coal IndiaPositive465 से 541493.70
JSPLPositive1,070 से 1,1701,014.10
Tata SteelPositive162 से 171152.95

बैंक ऑफ अमेरिका (BofA)

स्टॉक का नामरेटिंगलक्ष्य प्रति शेयर ( रुपये में)करेंट प्राइस (रुपये में)
Reliance IndPositive3,4332,981
Bharti AirtelPositive1,7001.690
Indus towersNeutral4,50384

इन्वेस्टेक

स्टॉक का नामरेटिंगलक्ष्य प्रति शेयर ( रुपये में)करेंट प्राइस (रुपये में)
Mankind pharmaPositive3,3302,503,95
Interglobe Aviation LtdNegative4,0504,838

मोतीलाल ओसवाल

स्टॉक का नामरेटिंगलक्ष्य प्रति शेयर ( रुपये में)करेंट प्राइस (रुपये में)
Tata SteelNeutral135152.95
JSPLNeutral9701,014.10
JSW SteelNeutral895981.50
SAILNeutral105127.53

Goldman sachs (GS)

स्टॉक का नामरेटिंगलक्ष्य प्रति शेयर ( रुपये में)करेंट प्राइस (रुपये में)
Vodafone IdeaNegative2.510.38
Indus TowerNeutral350384

सिटी और नोमुरा

वोडाफोन आइडिया पर सिटी ने ‘BUY’ रेटिंग रखा है, और लक्ष्य मूल्य 17 रुपये है, जबकि नोमुरा ने ‘BUY’ रेटिंग में अपग्रेड किया है और लक्ष्य मूल्य 15 रुपये रखा है. वोडाफोन आइडिया को लेकर दोनो ही पॉजिटिव नजर आते हैं. फिलहाल वोडाफोन आइडिया के शेयर 10.38 पर कारोबार कर रहे हैं.

नोट- ऊपर सभी शेयर्स का करेंट प्राइस (20 सितंबर 2024, 11 बजकर 40 मिनट ) पर लिया गया है.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.