इन शेयरों पर आई ब्रोकरेज की राय, जान लें कहां तक जाएंगे दाम

ब्रोकरेज फर्मों ने कुछ शेयरों को लेकर रिपोर्ट जारी की है. जिसके चलते ये शेयर फोकस में बने हुए हैं. इन शेयरों में Brainbees Solutions, Delhivery, Bharti Airtel, Adani Energy, NTPC, Power Grid, ONGC, Godrej Properties, AU Small Finance Bank, ऑटो सेक्टर के स्टॉक्स शामिल हैं.

इन शेयरों पर क्या है ब्रोकरेज की राय, आइए जानते हैं Image Credit: TV9 Bharatvarsh

शेयर बाजार में ब्रोकरेज रिपोर्ट पर सभी की निगाहें होती है. यह रिपोर्ट काफी रिसर्च करने के बाद आती है. ये विश्वसनीय भी होती है. ब्रोकरेज रिपोर्ट के महत्व को ऐसे समझ सकते हैं, जैसे ही किसी शेयर पर ब्रोकरेज रिपोर्ट आती है, शेयर रॉकेट बन जाते हैं और टूटने भी लगते हैं. इसी बीच ब्रोकरेज फर्मों ने कुछ शेयरों को लेकर रिपोर्ट जारी की है. जिसके चलते ये शेयर फोकस में बने हुए हैं. इन शेयरों में Brainbees Solutions, Delhivery, Bharti Airtel, Adani Energy, NTPC, Power Grid, ONGC, Godrej Properties, AU Small Finance Bank और ऑटो सेक्टर के शेयर्स शामिल हैं. आइए इन शेयरों पर ब्रोकरेज की राय जानते हैं.

Brainbees Solutions LTD

मॉर्गन स्टेनली ने ब्रेनबीज़ सॉल्यूशंस पर “Overweight” रेटिंग के साथ 818 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है. एक्सपर्ट का मानना है कि कंपनी अपनी फर्स्टक्राई ब्रांड के माध्यम से भारत के तेजी से बढ़ते चाइल्डकेयर बाजार में मजबूत स्थिति में है. कंपनी के पास ग्रोथ और प्रॉफिटबिलिटी में सुधार के लिए कई उपाय हैं, साथ ही ग्लोबलबीज़ के माध्यम से कुछ विकल्पों का भी मूल्य है. शेयर फिलहाल 642 के भाव पर कारोबार कर रहा है.

Delhivery

BoFA Securities ने देल्हिवरी के लिए रेटिंग को “Neutral” में डाउनग्रेड किया है और टारगेट प्राइस 460 रुपये निर्धारित किया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि ई-कॉमर्स के लिए एक्सप्रेस शिपमेंट्स में कमी आई है, जिससे शिपमेंट वॉल्यूम ग्रोथ में भी कटौती की गई है. शेयर अभी 645 रुपये पर पर ट्रेड कर रहा है.

Bharti Airtel

Jefferies ने भारती एयरटेल पर “BUY” रेटिंग के साथ 1,970 रुपये का टारगेट प्राइस जारी किया है. कंपनी ने B2C और B2B मार्केट के मध्य और प्रीमियम सेगमेंट में ग्रोथ के अवसरों पर जोर दिया है. मोबाइल सेगमेंट में 300 रुपये का ARPU (average revenue per user) और कैपेक्स में सुधार से फ्री कैश फ्लो बढ़ने की संभावना है. फिलहाल इसके शेयर्स का CMP 1,687 रुपये है.

Adani Energy

अडानी ग्रीन एनर्जी पर जेफरीज ने “BUY” रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1,365 रुपये रखा है. प्रबंधन ने स्मार्ट मीटरिंग को उच्च-विकास क्षेत्र के रूप में उजागर किया है, और कंपनी का B2C इंटरफेस बढ़ रहा है, जिसमें 12 मिलियन से ज्यादा उपभोक्ताओं तक पहुंच है. अदानी ग्रीन एनर्जी के शेयर्स 1,963 रुपये पर कारोबार करते नजर आ रहे हैं.

NTPC

Jefferies ने NTPC के लिए “BUY” रेटिंग के साथ 485 रुपये का टारगेट प्राइस निर्धारित किया गया है. कंपनी ने रिन्यूएबल एनर्जी के लिए बिड्स में FY24 में 37-39 GW की बढ़ोतरी की है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 8-9 GW अधिक है. NTPC के शेयर फिलहाल 428.70 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं.

Power Grid

पॉवर ग्रिड पर Jefferies ने “BUY” रेटिंग के साथ 390 रुपये का टारगेट प्राइस दिया गया है. प्रबंधन ने FY25 के लिए कैपेक्स गाइडेंस बनाए रखा है और FY27 तक विकास की संभावनाओं पर आश्वस्त है. इसके शेयर्स का CMP 335.35 रुपये है.

ONGC

Jefferies ने ONGC के लिए “BUY” रेटिंग के साथ 420 रुपये का टारगेट प्राइस निर्धारित किया गया है. प्रबंधन ने FY25-27E के लिए 5-6 CAGR उत्पादन वृद्धि की गाइडेंस दी है, ONGC के शेयर्स का CMP 285.65 रुपये है.

Godrej Properties

Jefferies ने गोडरेज प्रॉपर्टीज पर “BUY” रेटिंग के साथ 3,725 रुपये का टारगेट प्राइस जारी किया गया है. कंपनी ने रेजिडेंशियल अपसाइकिल को संरचनात्मक बताया है, जो अगले एक दशक तक जारी रह सकता है. फिलहाल इसके शेयर्स 2,857.05 रुपये पर कारोबार करते देखे गए.

AU Small Finance Bank

AU स्मॉल फाइनेंस बैंक पर मोतीलाल ओसवाल ने “BUY” रेटिंग के साथ 830 रुपये का टारगेट प्राइस रखा गया है. कंपनी की कमाई में FY25-27 में 32% CAGR का अनुमान है, जबकि NIM (Net Interest Margin) में संभावित कमी की भी बात की गई है. अभी इसके शेयर्स 743 रुपये के भाव पर कारोबार करते नजर आ रहे हैं.

ऑटो सेक्टर

HSBC ने बजाज ऑटो पर “BUY” रेटिंग के साथ टारगेट को 11,000 रुपये से बढ़ाकर 14,000 रुपये किया गया है. वहीं, TVS पर “HOLD” रेटिंग दी गई है और टारगेट 2,800 रुपये सेट किया है. बजाज ऑटो के शेयर्स अभी 11,904.25 रुपये पर, वहीं TVS के शेयर्स 27,758 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं.

नोट- ऊपर सभी शेयर्स का करेंट प्राइस (19 सितंबर 2024, दोपहर के 12 बजकर 55 मिनट ) पर लिया गया है.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.