SBI पर आ गई ब्रोकरेज हाउस की राय, जानें कितना मिल सकता है मुनाफा
विभिन्न दिग्गज ब्रोकरेज हाउस ने SBI को लेकर अपनी राय दी है. आइए जानते हैं इन ब्रोकरेज हाउस ने SBI के शेयरों का टार्गेट प्राइस क्या दिया है.
बीते दिन भारत के दिग्गज बैंक SBI ने अपने तिमाही नतीजे जारी किए. जो कि अनुमान से बेहतर रहे. जिसके बाद विभिन्न ब्रोकरेज हाउस ने इस बैंक को लेकर अपनी राय दी है. इन ब्रोकरेज हाउस में CLSA, JPM, Bernstein और Jefferies जैसे दिग्गज शामिल है. आइए जानते हैं इन ब्रोकरेज हाउस ने SBI को लेकर क्या कहा है?
जेफरीज ने SBI पर क्या कहा?
जेफरीज ने SBI के लिए “BUY” रेटिंग दी है. साथ ही इसका टारगेट प्राइस 1,030 रुपये प्रति शेयर रखा है. रिपोर्ट के अनुसार, SBI का दूसरी तिमाही का मुनाफा 183 अरब रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 28 फीसदी अधिक है और बाजार के अनुमानों से भी बेहतर रहा है. इस मुनाफे में हुए वृद्धि का मुख्य कारण मार्क-टू-मार्केट (MTM) लाभ और कर्मचारियों के खर्च में कमी है. इसके अलावा, एसबीआई की जमा में 9 फीसदी की सुधार हुई है, जो बैंक के लिए एक पॉजिटिव साइन है.
अन्य ब्रोकरेज हाउस ने कितना टारगेट दिया?
ब्रोकरेज हाउस | रेटिंग | टारगेट प्राइस |
CLSA | BUY | 1,075 रुपये |
JPM | BUY | 1,000 रुपये |
Bernstein | BUY | 810 रुपये |
क्या चल रहा SBI के शेयरों का भाव?
SBI के शेयर फिलहाल ( खबर लिखने वक्त तक ) 1 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. शेयर का करेंट मार्केट प्राइस 851.95 रुपये पर चल रहा है. बीते एक हफ्ते में इसने साढ़े 3 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. वहीं एक महीने में शेयर 6 फीसदी का तेजी दिखाई है. अगर लंबे अवधि की बात करें तो इसने 5 साल में 170 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा अपने निवेशकों को दिया है. अगर इसके 52 वीक रेंज देखें तो इसने 555.15 रुपये का लो और 912 रुपये का हाई बनाया था.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.