BSE 500 के इन शेयरों में मचा कोहराम, 64 फीसदी तक टूट गए शेयर, आपके पास कौन सा शेयर?

बाजार में पिछले कुछ दिनों से आई गिरावट से बाजार में सभी सेक्टर के शेयरों का बुरा हाल है. इस गिरावट में बीएसई 500 के शेयर 64 फीसदी तक टूट गए हैं. जिससे बाजार में हाहाकर मच गया है. आइए जानते हैं कि इस लिस्ट में कौन से शेयर शामिल हैं.

BSE Image Credit: Getty Images

BSE 500 Top Loser stocks: भारतीय शेयर बाजार ने पिछले एक साल में भारी उतार-चढ़ाव देखा है. बीएसई 500 इंडेक्स भले ही लगभग स्थिर रहा हो, लेकिन इसमें शामिल कई कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली. कुछ स्टॉक्स की कीमत तो 64 फीसदी तक लुढ़कते दिखे हैं. जिससे निवेशकों का हालत खराब है. आइए जानते हैं उन कंपनियों के बारे में, जिनके शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट आई है.

Sun Pharma Advanced Research Company (SPARC)

सन फार्मा की रिसर्च यूनिट SPARC इस साल की सबसे ज्यादा नुकसान उठाने वाली कंपनी रही. इसके शेयर की कीमत 64 फीसदी गिरकर 127 रुपये पर आ गई. कंपनी को लगातार नुकसान हो रहा है और वित्त वर्ष 2025 (अप्रैल-दिसंबर 2024) के पहले नौ महीनों में इसे ₹284 करोड़ का घाटा हुआ, जो पिछले साल इसी अवधि में 281 करोड़ रुपये था.

इसे भी पढ़ें- विजय केडिया के डूबे 362 करोड़, जानें किन 5 ने बिगाड़ा पोर्टफोलियो

Adani Green Energy

रिन्यूएबल एनर्जी की दिग्गज कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर भी भारी गिरावट झेल रहा है. कंपनी के शेयर पिछले एक साल में 62 फीसदी तक गिर गए हैं. इसका मार्केट कैप 3.05 लाख करोड़ रुपये से घटकर 1.35 लाख करोड़ रह गया. हालांकि, कंपनी ने 567 करोड़ का मुनाफा कमाया, जो पिछले साल ₹351 करोड़ के घाटे में थी, लेकिन निवेशकों का भरोसा अब भी कमजोर दिख रहा है.

Sterling and Wilson Renewable Energy

इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की इस कंपनी के शेयर की कीमत 54 फीसदी गिरकर 267 रुपये हो गई. हालांकि, कंपनी ने इस बार 226 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में उसे 2 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. लेकिन इसके बावजूद, निवेशकों का रुझान इस स्टॉक से हटता दिख रहा है.

Mangalore Refinery and Petrochemicals

सरकारी पेट्रोकेमिकल कंपनी मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स (MRPL) का शेयर भी 53 फीसदी गिरकर 114 रुपये पर आ गया. इसका मुख्य कारण कंपनी का बिगड़ता हुआ मुनाफा है. जहां पिछले साल इसे 2,459 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था, इस बार यह 313 करोड़ रुपये के घाटे में चली गई.

इसे भी पढ़ें- विजय केडिया के डूबे 362 करोड़, जानें किन 5 ने बिगाड़ा पोर्टफोलियो

Sonata Software & Tanla Platforms

आईटी सेक्टर की इन कंपनियों के शेयरों में 51 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली. दोनों कंपनियों ने इस साल मुनाफा कमाया, लेकिन ग्लोबल आईटी सेक्टर में मंदी और बढ़ते कंपटीशन की वजह से निवेशकों की चिंता बढ़ गई, जिससे इनके शेयरों में गिरावट दर्ज की गई.

KIOCL

खनन सेक्टर की सरकारी कंपनी KIOCL के शेयरों में भी 50 फीसदी की गिरावट आई और इसकी कीमत 252 रुपये रह गई. कंपनी को इस साल 168 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ, जबकि पिछले साल इसी अवधि में इसका घाटा 40 करोड़ रुपये था.

Honasa Consumer

इस कंपनी के शेयरों में 50 फीसदी की गिरावट आई और इसकी कीमत 223 रुपये पर आ गई. कंपनी का मुनाफा पिछले साल 94 करोड़ रुपये था, जो इस साल घटकर 41 करोड़ रुपये रह गया.

डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान के लिए जिम्‍मेदार नहीं होगी.