BSE ने निवेशकों को दी सौगात! हर शेयर पर 2 स्टॉक मिलेंगे फ्री, जानें कब है रिकॉर्ड डेट
पाॅपुलर स्टॉक एक्सचेंज BSE जल्द ही निवेशकों को बोनस शेयर बांटेगी, इसका फैसला कंपनी की बोर्ड मीटिंग में लिया गया था. इसका फायदा उन इंवेस्टर्स को मिलेगा जिनके पास रिकॉर्ड डेट से पहले तक शेयर होंगे. तो कब मिलेगा बोनस शेयर का फायदा यहां देखें पूरी जानकारी.

Bonus Share: भारत की प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज BSE Ltd ने अपने निवेशकों को एक शानदार तोहफा दिया है. कंपनी ने बोनस शेयर देने का ऐलान किया है. कंपनी ने ये फैसला 30 मार्च 2025 को हुई बोर्ड बैठक में लिया. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक BSE 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर बांटेगी यानी हर 2 रुपये के एक शेयर पर आपको 2 अतिरिक्त शेयर मुफ्त मिलेंगे.
BSE ने अपने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि कंपनी 2:1 के रेशियो में बोनस इक्विटी शेयर जारी करेगी. आसान भाषा में कहें तो अगर आपके पास BSE के 100 शेयर हैं, तो आपको 200 शेयर मुफ्त में मिल जाएंगे. ये फैसला शेयरधारकों की मंजूरी और पोस्टल बैलट के अधीन होगा.
रिकॉर्ड डेट का इंतजार
निवेशक इंतजार में हैं कि आखिर ये बोनस शेयर कब मिलेंगे? BSE ने अभी तक रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है, लेकिन कंपनी ने साफ किया कि ये तारीख जल्द ही तय होगी और एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए सबको बता दी जाएगी. इसका फायदा उन निवेशकों को मिलेगा जिन्होंने रिकॉर्ड डेट से पहले ही इसके शेयर खरीद लिए हो.
पहले भी बांटा था बोनस
BSE ने इससे पहले भी अपने निवेशकों को बोनस का तोहफा दिया था. इससे पहले मार्च 2022 में कंपनी ने 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर दिए थे, यानी हर शेयर पर दो अतिरिक्त शेयर दिए थे. तीन साल में दूसरी बार BSE अपने शेयरधारकों को मुफ्त शेयर बांटने जा रही है.
यह भी पढ़ें: कल्याण ज्वेलर्स के फिर गए दिन, क्या कर दिया ऐसा? लगा था 21,951 करोड़ का झटका
मल्टीबैगर का जलवा
BSE के शेयरों की बात करें तो इसने शानदार रिटर्न दिया है. पिछले एक महीने में शेयर 32% उछला है. छह महीनों में ये 49% का रिटर्न दिया है. एक साल में इसने 106% की शानदार बढ़त दर्ज की गई. अगर तीन साल की बात करें, तो शेयर ने 500% से ज्यादा की छलांग लगाई है. 3 अप्रैल को इसके शेयर 1 फीसदी से थोड़ी ज्यादा गिरावट के साथ 5588.95 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
Latest Stories

जापान से बड़ी डील के बाद शेयर में 18 फीसदी तक की तेजी, भाव 100 रुपये से कम

अमेरिकी बाजार में रही भारी बिकवाली, Zomato, Jio Financial Services, UltraTech Cement समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर

ट्रंप टैरिफ से अमेरिकी शेयर बाजार में भूचाल, निवेशकों के 166 लाख करोड़ डूबे, मंदी की आशंका बढ़ी
