बीएसई ने पेटीएम, डीमार्ट, अडानी टोटल गैस समेत 55 शेयरों की सर्किट लिमिट बदली, देखें पूरी लिस्ट

बीएसई ने 55 शेयरों के लिए सर्किट लिमिट को बदलने का फैसला किया है. इन शेयरों में पेटीएम, डीमार्ट, अडानी टोटल गैस, एंजेल वन जैसी कंपनियां शामिल हैं. 55 में से ज्यादातर शेयरों की सर्किट लिमिट को 10% के प्राइस बैंड में रखा है. जानते हैं, एक्सजेंच ने यह फैसला क्यों किया?

बाजार को स्थिर बनाए रखने के लिए एक्सचेंज सर्किट लिमिट तय करते हैं. Image Credit: @Tv9

बीएसई ने गुरुवार 28 नवंबर को 55 शेयरों की सर्किट लिमिट को बदले जाने की जानकारी दी. बीएसई की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया कि 29 नवंबर से 55 शेयरों की सर्किट लिमिट में बदलाव किया जा रहा है. यह कदम बाजार के एडजस्टमेंट रिस्क को मैनेज करने और एक्सट्रीम वोलैटिलिटी को रोकने के लिए उठाया गया है. 55 में से 46 स्टॉक्स को 10 फीसदी के प्राइस बैंड में रखा गया है. 4 स्टॉक को 5 फीसदी और 5 स्टॉक्स को 2 फीसदी के सर्किट लिमिट में रखा गया है.

यहां देखें पूरी सूची

शेयर का नाम% प्राइस बैंड
पिक्स ट्रांसमिशन लिमिटेड10
वीटीएम लिमिटेड10
इंडो कॉटस्पिन लिमिटेड10
द इंडियन वुड प्रोडक्ट्स कंपनी लिमिटेड10
व्हाइट ऑर्गेनिक रिटेल लिमिटेड10
एंजल वन लिमिटेड10
एपीएल अपोलो ट्यूब्स लिमिटेड10
अडानी टोटल गैस लिमिटेड10
बैंक ऑफ इंडिया10
कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड10
सीईएससी लिमिटेड10
सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस लिमिटेड10
सिएंट लिमिटेड10
डेल्हिवरी लिमिटेड10
एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड10
एचएफसीएल लिमिटेड10
हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड10
इंडियन बैंक10
आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड10
इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड10
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड10
जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड10
जेएसडब्ल्यू एनर्जी लिमिटेड10
कल्याण ज्वैलर्स इंडिया लिमिटेड10
केईआई इंडस्ट्रीज लिमिटेड10
केपीआईटी टेक्नोलॉजीज लिमिटेड10
भारतीय जीवन बीमा निगम10
मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड10
मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट लिमिटेड10
एनसीसी लिमिटेड10
एनएचपीसी लिमिटेड10
एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड10
ऑयल इंडिया लिमिटेड10
वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड10
पीबी फिनटेक लिमिटेड10
पूनावाला फिनकॉर्प लिमिटेड10
प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स लिमिटेड10
एसजेवीएन लिमिटेड10
सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स लिमिटेड10
सुप्रीम इंडस्ट्रीज लिमिटेड10
टाटा एलेक्सी लिमिटेड10
ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स ऑफ इंडिया लिमिटेड10
वरुण बेवरेजेज लिमिटेड10
यस बैंक लिमिटेड10
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया10
जोमैटो लिमिटेड10
बीजीआईएल फिल्म्स एंड टेक्नोलॉजीज लिमिटेड5
लाफंस पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड5
चेन्नई मीनाक्षी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल लिमिटेड5
प्राइमा इंडस्ट्रीज लिमिटेड5
इंडस फाइनेंस लिमिटेड2
एवरो इंडिया लिमिटेड2
नापबुक्स लिमिटेड2
एसएमएस लाइफसाइंसेज इंडिया लिमिटेड2
शंकर लाल रामपाल डाई-केम लिमिटेड2
स्रोत : बीएसई

इन ट्रेंडिंग स्टॉक्स की लिमिट बदली

चर्चा में रहने वाले स्टॉक्स में जोमैटो, यस बैंक, वरुण बेवरेजेस, टाटा एलेक्सी, पेटीएम, ऑयल इंडिया, नायका और एनसीसी जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं. इनके अलावा चार शेयरों को 5% की सर्किट लिमिट में रखा गया है. इनमें बीजीआईएल फिल्म्स एंड टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, लाफंस पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड, चेन्नई मीनाक्षी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल लिमिटेड और प्राइमा इंडस्ट्रीज लिमिटेड शामिल हैं.

क्या होती है सर्किट लिमिट

सर्किट लिमिट को प्राइस बैंड भी कहा जाता है. यह किसी भी स्टॉक के उतरने-चढ़ने की सीमा है. यानी किसी भी स्टॉक में एक कारोबारी सत्र में इस सीमा से ज्यादा का उतार-चढ़ाव नहीं होता है. अगर किसी स्टॉक में भारी खरीदारी या बिकवाली होती है और वह तय सर्किट लिमिट में अपस या लोअर साइड में चला जाता है, तो सर्किट लग जाता है. सर्किट लगने का सीध मतलब है कि उस स्टॉक में ट्रेडिंग बंद हो गई है. असर सर्किट तब लगता है, जब किसी स्टॉक में सर्किट लिमिट तक तेजी आ जाती है और उसे बेचने वाला कोई नहीं होता. वहीं लोअर सर्किट में कोई खरीदार नहीं रहता है.