Sensex में Zomato की एंट्री, JSW Steel लिस्ट से बाहर; जानिए किन बड़ी कंपनियों को मिला राज और किसको विदाई

BSE इंडेक्स में 23 दिसंबर से बड़ा बदलाव होने वाला है. कई बड़ी कंपनियां बाहर हुई हैं तो कुछ ने बीएसई इंडेक्स में अपनी जगह बनाई है. जानिए इस नए फैसले से कौन कौन सी कंपनियां हुई प्रभावित.

30 सितंबर तक, ज़ोमैटो के पास 10,813 करोड़ रुपये का कैश बैंलेस था. Image Credit: Jaque Silva/SOPA Images/LightRocket via Getty Images

BSE लिमिटेड ने घोषणा की है कि 23 दिसंबर 2024 से उसके प्रमुख इंडेक्स SENSEX और अन्य इंडेक्स जैसे BSE 100, BSE SENSEX 50, और BSE SENSEX NEXT 50 में बड़े बदलाव किए जाएंगे. इन बदलावों के तहत कई कंपनियों को इंडेक्स से हटाया जाएगा और नई कंपनियों को जोड़ा जाएगा. हालांकि BSE BANKEX इंडेक्स में इस बार कोई बदलाव नहीं किया गया है.

बीएसई की विज्ञप्ति के अनुसार, बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स में Zomato को शामिल किया गया है जबकि JSW Steel को इंडेक्स से हटा दिया गया है. यह बदलाव बाजार के प्रदर्शन और कंपनियों की वर्तमान स्थिति को देखते हुए किया गया है.

BSE 100 में बदलाव

BSE 100 इंडेक्स से Ashok Leyland, PI Industries, IDFC First Bank, IRCTC, UPL, और APL Apollo Tubes को हटाया गया है. इनकी जगह अब Jio Financial Services, Suzlon Energy, Adani Green Energy, Adani Power, Samvardhana Motherson, और PB Fintech को जोड़ा गया है.

BSE SENSEX 50 में नई एंट्री

BSE SENSEX 50 इंडेक्स से HDFC Life, BPCL और LTI Mindtree को हटाकर Zomato, Jio Financial Services और Hindustan Aeronautics Limited (HAL) को शामिल किया गया है.

यह भी पढ़ें: 12 महीने में 27,000 के स्तर पर पहुंचेगा Nifty, शेयर बाजार पर Goldman Sachs की भविष्यवाणी

BSE SENSEX NEXT 50 में बदलाव

BSE SENSEX NEXT 50 में भी अहम बदलाव किए गए हैं. Zomato, HAL, Ashok Leyland, PI Industries, IDFC First Bank, IRCTC, UPL और APL Apollo Tubes को हटाया गया है. इनकी जगह Adani Green Energy, HDFC Life, BPCL, LTIMindtree, Samvardhana Motherson, PB Fintech, Suzlon Energy और Adani Power को जोड़ा गया है.

बीएसई और इसकी सहायक कंपनी Asia Index Private Ltd. का उद्देश्य बाजार के प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए है. यह कदम इंडेक्स को अधिक प्रभावी और प्रासंगिक बनाने की दिशा में है. इन बदलावों का प्रभाव 23 दिसंबर 2024 से लागू होगा.