Bonus Share: वीकेंड पर आई खुशखबरी! BSE ने 2:1 के बोनस शेयर पर लगाई मुहर, जानें पूरी डिटेल

शेयर बाजार में इन दिनों हरियाली का माहौल है और निवेशकों के पोर्टफोलियो में सुधार हो रहा है. इसी बीच, BSE Limited ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की है. कंपनी ने दूसरी बार बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया है, जिसमें शेयरहोल्डर्स को हर शेयर पर 2 फ्री बोनस शेयर मिलेंगे. यह फैसला 30 मार्च को हुई बोर्ड मीटिंग में लिया गया.

BSE का ऐलान Image Credit: @Money9live

BSE Bonus Share: शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से हरियाली छाई हुई है. निवेशकों का पोर्टफोलियो हरा नहीं तो लाल रंग से निकल रहा है. इसी के साथ वित्त वर्ष 2024-25 का अंत भी होने वाला है जिसके साथ कुछ चुनिंदा शेयर निवेशकों के फोकस में भी है. उन्हीं में से एक शेयर का नाम BSE Limited है. इस कंपनी ने लिस्टिंग के बाद दूसरी बार बोनस बांटने का ऐलान कर दिया है. आज यानी रविवार को इसपर बोर्ड मीटिंग भी हुई यानी छुट्टी के दिन निवेशकों को खुशखबरी मिल गई.

कितने मिलेंगे बोनस शेयर

BSE के बोर्ड ने 30 मार्च को हुई बोर्ड मीटिंग में बोनस इश्यू का ऐलान कर दिया है. इसके तहत शेयरहोल्डर्स के पास रखे हर शेयर के लिए 2 फ्री शेयर जारी करने की मंजूरी मिल गई है. कंपनी की लिस्टिंग 2017 में हुई थी. उसके बाद यह दूसरा मौका है जब कंपनी ने इस तरह के बोनस इश्यू जारी करने पर विचार किया है. इससे पहले 2022 में एक्सचेंज ने 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर जारी किए थे. हालांकि बोनस इश्यू करने के लिए रिकॉर्ड डेट अभी तय नहीं की गई है.

केवल एक्स तारीख से पहले बीएसई शेयर रखने वाले निवेशक ही बोनस शेयर प्राप्त करने के लिए पात्र होंगे. अपनी लिस्टिंग के बाद बीएसई ने प्रति शेयर 170 रुपये से ज्यादा का डिविडेंड बांटा है. इसी के साथ कंपनी ने 2019 और 2023 में इक्विटी शेयर बायबैक का भी आयोजन किया था.

क्या है शेयरों का हाल?

BSE के शेयरों का प्रदर्शन इस महीने के आखिरी कारोबारी दिवस यानी शुक्रवार 28 मार्च को काफी मजेदार रहा है. NSE पर कंपनी के शेयर 16.98 फीसदी की तेजी के साथ 5,479.80 रुपये पर बंद हुए. यानी एक दिन में कंपनी ने अपने निवेशकों को प्रति शेयर 795.45 रुपये का फायदा दिया है. वहीं 1 साल की अवधि में कंपनी ने अपने निवेशकों को 100 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है. यानी इस दौरान निवेश किए गए निवेशकों को प्रति शेयर 2,922 रुपये का मुनाफा हुआ.