मार्च में निवेशकों को 35 लाख करोड़ का फायदा, सबसे अधिक उछला ये स्टॉक
Share Market Jump: निफ्टी मिडकैप इंडेक्स अब तक करीब 10 फीसदी बढ़कर 52,520 के आसपास पहुंच गया है. मार्च में अब तक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के निवेशकों को 35 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ है. इसके पीछे कई फैक्टर्स हैं.

Share Market Jump: कई महीनों की लगातार बिकवाली के बाद मार्च में भारतीय शेयर बाजारों ने जोरदार वापसी की है. इस साल मार्च में अब तक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के निवेशकों को 35 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ है. सेंसेक्स 4,500 अंकों से अधिक बढ़कर 78,000 के आसपास पहुंच गया है. सितंबर 2024 में सेंसेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा था. इसके बाद इंडेक्स में भारी गिरावट आई. मार्च में भारतीय बाजारों में अब तक करीब 7.6 फीसदी की तेजी आई है.
क्यों आई बाजार में तेजी?
लंबे समय तक गिरावट के बाद अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती आना इस बढ़त के प्रमुख कारणों में से एक था. इसके अलावा विदेशी निवेशकों की बिक्री में धीरे-धीरे कमी आने और ट्रंप टैरिफ को लेकर चिंताओं में कमी आने से मार्केट सेंटीमेंट और बेहतर हुआ है. निफ्टी मिडकैप इंडेक्स अब तक करीब 10 फीसदी बढ़कर 52,520 के आसपास पहुंच गया है. वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स में करीब 12 फीसदी का उछाल आया है.
सबसे अधिक उछाल वाला इंडेक्स
निफ्टी मेटल इंडेक्स में करीब 13 फीसदी का उछाल आया है, जो मार्च में अब तक के सबसे बड़े सेक्टर गेनर्स में से एक है. इस दौरान निफ्टी रियल्टी और निफ्टी फार्मा इंडेक्स में करीब 10 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. मार्च में अब तक निफ्टी बैंक इंडेक्स में करीब 7 फीसदी की तेजी आई है. निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में करीब 12 फीसदी की जोरदार बढ़त दर्ज की गई, जबकि निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 6.6 फीसदी से अधिक की तेजी देखने को मिली है.
आईटी इंडेक्स में गिरावट
निफ्टी ऑटो इंडेक्स में करीब 7 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. जबकि निफ्टी FMCG में 5 फीसदी से अधिक की तेजी दर्ज की गई. इस रुझान के उलट, निफ्टी आईटी में इस दौरान करीब 0.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील मार्च में 52 वीक के नए उच्चतम स्तर पर पहुंचने वाले दिग्गज शेयरों में शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: फिर से रफ्तार पकड़ेगा IPO का बाजार, इन कंपनियों ने पब्लिक ऑफर के प्लान में लाई तेजी
Latest Stories

स्टॉक ब्रोकिंग, डेरिवेटिव ट्रेडिंग बिजनेस में MobiKwik की एंट्री तय; Zerodha, Groww को देगी टक्कर

Sensex-Nifty लाल निशान में बंद, सात दिन की तेजी का रुख टूटा; निवेशकों के 4.40 लाख करोड़ डूबे

इस सरकारी शेयर से रेखा झुनझुनवाला ने कमा लिए 333 करोड़, एक महीने में स्टॉक में आई जोरदार तेजी
