नतीजे के बाद BSE Ltd के शेयरों का क्या होगा टार्गेट प्राइस? एक्सपर्ट ने कही ये बात
बीएसई लिमिटेड ने मंगलवार को तिमाही नतीजे जारी किया है. Q2 के रिजल्ट के मुताबिक शुद्ध मुनाफे में कंपनी ने 187% की बढ़त दर्ज की है. कंपनी के नतीजों से आने वाले वक्त में उसके शेयर पर क्या असर पड़ेगा, आइए जानते हैं...
BSE Ltd ने 12 नवंबर को रिपोर्ट जारी कर बताया कि उन्होंने सितंबर 2024 में समाप्त तिमाही (Q2FY25) के लिए जबरदस्त वित्तीय प्रदर्शन दर्ज किया है. कंपनी का समेकित लाभ 187 फीसदी बढ़कर 347 करोड़ रुपये पहुंच गया. यह आंकड़ा पिछले साल की समान तिमाही (Q2FY24) में 121 करोड़ रुपये था. कंपनी के जारी नतीजों का असर आने वाले वक्त में बढ़त के साथ दिख सकता है.
BSE के राजस्व में 137% की बढ़त
कंपनी की समेकित परिचालन आय में भी उल्लेखनीय बढ़त देखने को मिली है. Q2FY25 में यह 137 फीसदी बढ़कर 746 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले साल इसी तिमाही में 315 करोड़ रुपये थी.
12 नवंबर, मंगलवार को बीएई के शेयर 1.19 फीसदी बढ़त के साथ 4,678 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुए. 52 सप्ताह के अवधि के दौरान कंपनी का ‘आल टाइम हाई’ 4,989 रुपए प्रति शेयर रहा है. वहीं इस शेयर की सबसे कम कीमत 52 सप्ताह में 4,621 रुपए रही है.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
CNI रिसर्च के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर किशोर ओस्तवाल ने कहा कि दो साल की अवधि में BSE Ltd के शेयरों की कीमत 11,000 रुपए तक जा सकती है. साथ ही उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे NSE के स्टॉक प्राइस बढ़ेंगे, उसी हिसाब से BSE के शेयरों में भी बढ़त दर्ज की जाएगी .
बुधवार, 13 नवंबर को BSE Ltd के नतीजों के असर पर किशोर ओस्तवाल ने बताया कि अगर निफ्टी 800 प्वाइंट के ऊपर खुलता है तो शेयरों में 200 रुपए तक का उछाल देखने को मिल सकता है.
पढ़ें पूरी खबर: तैयार रखें पैसा! इस दिन ओपन होगा NTPC Green Energy का IPO, क्या होगा प्राइस बैंड?
शेयरधारकों को बड़ी उम्मीदें
बीएसई के इस प्रदर्शन से निवेशकों में उत्साह है और इसे भारतीय शेयर बाजार के मजबूत विकास का संकेत माना जा रहा है. कंपनी के आंकड़े दर्शाते हैं कि वित्तीय सेवाओं के सेक्टर में सकारात्मक रुझान जारी है.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. किसी भी इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.