फरवरी के पहले शनिवार के दिन भी खुला रहेगा शेयर बाजार, जानें क्यों?

1 फरवरी को बजट पेश होने जा रहा है लेकिन इस दिन शनिवार पड़ रहा है, ऐसे में दिन बजट का हो और शेयर बाजार ना खुले तो बाजार कई चीजें मिस कर सकता है. लेकिन शनिवार के दिन भी शेयर बाजार खुला रहेगा. BSE और NSE दोनों पर शनिवार को ट्रेडिंग होगी.

बजट के दिन शनिवार को भी खुलेगा बाजार Image Credit: Getty Images Editorial

मोदी 3.0 सरकार का बजट 1 फरवरी को पेश होने वाला है. लेकिन बजट पेश होने की तारीख शनिवार को पड़ रही है, जिस दिन शेयर बाजार बंद होता है. इस बार बजट के दिन यानी शनिवार को भी शेयर बाजार खुला रहेगा. निवेशक रेगुलर ट्रेडिंग कर सकेंगे. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज दोनों बाजार पर सामान्य बिजनेस आवर पर ट्रेडिंग होगी.

ऐसा पहली बार नहीं हो रहा कि शनिवार को ट्रेडिंग होगी या शनिवार के दिन बजट पेश होने जा रहा है. इससे पहले भी ऐसे हाई-इंपैक्ट इवेंट्स के लिए बाजार खुले रहे हैं. साल 2020 में बजट 1 फरवरी को पेश हुआ था और उस दिन भी शनिवार था, इसके अलावा साल 2015 में 28 फरवरी को पेश हुआ था, उस दिन भी शनिवार था और बाजार भी खुले थे.

बजट के साथ बाजार का खुलना जरूरी है?

इस कदम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि निवेशकों को बजट पर महत्वपूर्ण घोषणाओं पर तुरंत प्रतिक्रिया देने का मौका मिल सके. इंफ्रास्ट्रक्चर, बैंकिंग, मैन्युफैक्चरिंग और हेल्थकेयर जैसे सेक्टर्स में बजट घोषणाओं के आधार पर ज्यादा हलचल देखने को मिलती है.
यूनियन बजट में सरकार की आर्थिक नीतियां, टैक्सेशन प्लान्स, और सेक्टर के लिए बजट आवंटन शामिल होते हैं, जो बिजनेस, उद्योगों और निवेशकों की धारणा को गहराई से प्रभावित कर सकते हैं. बजट पेश होने के दिन बाजार की चाल पर नजर रखी जाती है जिससे यह भी पता चलता है कि बजट बाजार के अनुरूप पेश हुआ या नहीं.

2025 का यूनियन बजट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, 2025 को वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगी. यह उनका लगातार 8वां बजट होगा. जैसे-जैसे वित्त मंत्री और उनकी टीम बजट तैयार कर रही है, विभिन्न सेक्टरों में इस बजट को लेकर उत्सुकता बढ़ रही है.

बजट दिवस केवल आर्थिक नीतियों का खाका नहीं पेश करता, बल्कि यह बाजार और अर्थव्यवस्था के पूरे वर्ष के रुझानों की दिशा भी तय करता है. इस दिन की घोषणाएं कंपनियों और उद्योगों के साथ-साथ निवेशकों की योजनाओं पर गहरा प्रभाव डालती हैं.