2024 में PSU स्टॉक्स का जोरदार प्रदर्शन, RVNL और कोचीन शिपयार्ड के शेयरों ने मचाया धमाल
PSU Stocks in 2024: सरकारी कंपनियों के शेयरों ने इस साल भी जोरदार प्रदर्शन किया है. हालांकि, 2024 की दूसरी छमाही उनके लिए ठीक नहीं रही, लेकिन फिर भी पहली छमाही की तेजी के दम पर PSU स्टॉक्स ने तगड़ा रिटर्न दिया है. हालांकि, कुछ शेयरों का प्रदर्शन नेगेटिव भी रहा है.
PSU Stocks in 2024: देश के पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग (PSU) में लगातार चौथे साल तेजी का सिलसिला कायम है. मजबूत वित्तीय प्रदर्शन, पॉलिसी में निरंतरता, राजनीतिक स्थिरता, मजबूत ऑर्डर फ्लो और निवेशकों के विश्वास के दम पर सरकारी कंपनियों के शेयरों की डिमांड बनी हुई है. हालांकि, शेयरों का प्रदर्शन मिलाजुला रहा है. 2024 की पहली छमाही में शेयरों में तेजी स्थिर रही. लेकिन सरकारी कैपिटल एक्सपेंचिर में स्लोडाउन की चिंताओं के चलते दूसरी छमाही में शेयरों की तेजी पर ब्रेक लग गया. हालांकि, पहली छमाही के मजबूत प्रदर्शन ने BSE PSU इंडेक्स को सपोर्ट किया. इस वजह से ही PSU के लिए साल मजबूत रिटर्न के साथ समाप्त हो रहा है.
PSU इंडेक्स में जोरदार बढ़ोतरी
63 कंपनियों को ट्रैक करने वाला बीएसई पीएसयू इंडेक्स 15,650 से बढ़कर 19,115 के अपने मौजूदा स्तर पर पहुंच गया है, जो 3,557 अंकों या 23 फीसदी जोरदार बढ़ोतरी दिखा रहा है. वहीं, पिछले साल इंडेक्स ने 55.30 फीसदी की बढ़त के साथ साल समाप्त किया था. इससे यह पता चलता है कि निवेशकों ने प्रॉफिट बुकिंग की बजाय अपने अपने पोर्टफोलियो में स्टॉक जोड़ना जारी रखा. पिछले चार साल में इंडेक्स 5,781 से बढ़कर 19,115 के कारोबारी स्तर पर पहुंच गया है और 231 फीसदी का भारी इजाफा हुआ है.
क्यों आकर्षित हो रहे हैं निवेशक?
मेक इन इंडिया जैसी सरकारी पहल, कैपिटल एक्सपेंडिचर में वृद्धि और बैंकिंग सेक्टर को पुनर्जीवित करने के प्रयासों ने निवेशकों को आकर्षित किया है. इस वजह से PSU स्टॉक जोरदार ऊंचाई पर पहुंचे हैं और इनका वैल्यूएशन भी बढ़ा है. हाई वैल्यूएशन के बावजूद, इस वर्ष भी शेयरों में निवेशकों की महत्वपूर्ण रुचि बनी हुई है. कैपिटल एक्सपेंडिचर में बढ़ोतरी के चलते एक्सपर्ट भी स्टॉक्स पर तेजी का आउटलुक बनाए हुए हैं. उनका मानना है कि सरकार के बढ़े हुए कैपिटल एक्सपेंडिचर का फायदा PSU को मिलने की उम्मीद है.
63 में से 51 स्टॉक (81%) पॉजिटव रिटर्न के साथ साल को समाप्त करने के लिए तैयार हैं. जबकि जम्मू और कश्मीर बैंक, गुजरात मिनरल, मिश्र धातु और नौ अन्य स्टॉक नेगेटिव रिटर्न के साथ साल का समापन करने की राह पर हैं.
यह भी पढ़ें: इस कंपनी के IPO की खबर से रॉकेट बने Tata के तीन शेयर, 9 फीसदी उछला ये स्टॉक
RVNL टॉप परफॉर्मर
2024 में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले PSU शेयरों में रेल विकास निगम (RVNL) शामिल है. इस स्टॉक ने पिछले साल की 166 फीसदी की तेजी के बाद इस साल 136 फीसदी बढ़ा है. साल 2019 में अपनी लिस्टिंग के बाद से ये शेयर लगातार बढ़ा है. इस साल RVNL शेयर ने पहली बार 600 रुपये का आंकड़ा भी पार किया. सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले स्टॉक की लिस्ट में दूसरे नंबर पर कोचीन शिपयार्ड है. इस स्टॉक ने 116 फीसदी की बढ़त हासिल की है.
50 से 100 फीसदी चढ़े ये स्टॉक्स
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स जैसे अन्य शिफबिल्डर्स स्टॉक क्रमश 106 फीसदी और 78.28 फीसदी की बढ़त के साथ वर्ष का समापन करने के लिए तैयार हैं. IFCI, इंडियन रिन्यूएबल्स, हुडको, NBCC इंडिया, ऑयल इंडिया, नाल्को, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, जनरल इंश्योरेंस, हिंद पेट्रो, HAL और IRFC समेत कुछ अन्य शानदार प्रदर्शन करने वाले स्टॉक इस साल अब तक 50 फीसदी से 111 फीसदी के बीच बढ़े हैं.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव.कॉम किसी भी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश करने की सलाह नहीं देता है. खबर में सिर्फ शेयर के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले आप किसी वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.