2 अपडेट और गोली की तरह भागे BSE के शेयर, निवेशकों की लगी लॉटरी!
BSE के शेयरों में हालिया तेजी से इस बात का साइन है कि शेयर में पॉजिटिव मोमेंटम बरकरार है. बाजार को बोनस शेयर और SEBI के प्रस्ताव से काफी उम्मीदें हैं. अगर बोर्ड बोनस शेयर जारी करने का ऐलान करता है और SEBI का नया नियम लागू होता है, तो BSE के शेयरों में और तेजी देखी जा सकती है. जिससे निवेशकों को सीधा फायदा हो सकता है.

Why BSE Share Price Rising: BSE के शेयरों में बीते दो दिनों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. शुक्रवार, 28 मार्च को BSE का शेयर 13 फीसदी चढ़कर 5,325.45 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया. इससे पहले, गुरुवार को भी इसमें 5 फीसदी की बढ़त देखी गई थी. यानी सिर्फ दो सत्रों में इस शेयर ने 18 फीसदी की छलांग लगा ली. आइए जानते हैं कि ऐसा क्या हुआ कि इसके शेयरों में ये तूफानी तेजी देखी जा रही है?
बोनस शेयर की खबरें
BSE के बोर्ड की 30 मार्च को एक अहम बैठक होने जा रही है, जिसमें बोनस शेयर जारी करने पर विचार किया जाएगा. बोनस शेयर का मतलब है कि कंपनी अपने मौजूदा निवेशकों को मुफ्त में एक्सट्रा शेयर देगी. जिस खबर का असर इसके शेयरों पर देखा जा रहा है.
SEBI का नये प्रस्ताव ने भरी जान
SEBI ने हाल ही में एक कंसल्टेशन पेपर जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि किसी भी एक्सचेंज पर इक्विटी डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट की एक्सपायरी केवल मंगलवार या गुरुवार को होनी चाहिए. जिसके असर भी इसके शेयरों पर देखा गया.
ऐसे होगा BSE को फायदा
करेंट में, BSE के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स मंगलवार को एक्सपायर होते हैं. दूसरी ओर, NSE ने अप्रैल 2025 से अपने डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी को सोमवार करने की योजना बनाई थी. यदि SEBI का यह प्रस्ताव लागू हो जाता है, तो NSE सोमवार को एक्सपायरी नहीं रख पाएगा और केवल मंगलवार और गुरुवार ही विकल्प बचेंगे. इसका साफ-साफ ये मतलब यह हुआ कि BSE के लिए कंपटीशन नहीं बढ़ेगी और उसकी मौजूदा मार्केट शेयर बनी रहेगी.
क्या कहते हैं ब्रोकरेज?
- Jefferies ने BSE के शेयर पर HOLD की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 5,250 रुपये प्रति शेयर बताया है.
- Jefferies को लगता है कि SEBI के इस नए प्रस्ताव से BSE को अपनी मार्केट शेयर बचाने में मदद मिलेगी. दरअसल, इससे पहले मार्केट में इस बात की आशंका थी कि NSE के कदम से BSE को नुकसान हो सकता है और उसकी कमाई में 12 फीसदी तक की गिरावट आ सकती है.
BSE के शेयरों का प्रदर्शन
28 मार्च सुबह के 10 बजे शेयर 13 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 5,325.45 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे. BSE के शेयरों में पिछले कुछ महीनों में बड़ी तेजी देखने को मिली है. पिछले 2 दिनों में इसमें 18 फीसदी की जोरदार बढ़त देखी गई है. लंबी अवधि में देखें तो इसके शेयरों ने बीते एक साल में 114 फीसदी और 5 साल में 5,100 फीसदा का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. एक साल के रेंज में इसने 2,115 रुपये का लो और 6,133.40 रुपये का हाई बनाया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Pi Coin में आ सकती है 127 फीसदी की तेजी, लेकिन अभी क्यों हो रहा क्रैश? जानें वजह

Gold Rate Today: सोने में तेजी जारी, 93260 पहुंची कीमत, इंटरेनशनल लेवल पर भी टूटा रिकॉर्ड

Stock Market Holiday for Eid 2025: ईद पर 31 मार्च या 1 अप्रैल कब बंद रहेगा बाजार? यहां देखें छुट्टियों का पूरा कैलेंडर
