BSE एक बार फिर चर्चा में, 30 मार्च को आएगा फैसला, 5 साल में 4,200 फीसदी का दे चुका रिटर्न

इस शेयर में बीते कुछ महीनों में भारी गिरावट देखी गई थी लेकिन पिछले कुछ दिनों में इसमें रिकवरी देखी गई है. अब इसको लेकर बोनस की खबरें आ रही हैं. जिसके बाद निवेशकों की निगाह इस पर बनी हुई है. सबकी नजर 30 मार्च की बैठक पर टिकी है, जिसमें यह तय होगा कि BSE एक बार फिर निवेशकों को बोनस शेयर देकर खुश करेगा या नहीं.

BSE Image Credit: Getty Images

BSE Bonus News: BSE एक बार फिर बोनस को लेकर चर्चा में है. ये दिग्गज कंपनी एक बार फिर निवेशकों को बोनस शेयर देने की योजना बना रही है. कंपनी ने बुधवार को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स 30 मार्च को बैठक करेंगे, जिसमें बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर चर्चा होगी. अगर यह प्रस्ताव मंजूर होता है, तो यह BSE का तीन साल में दूसरा बोनस इश्यू होगा. इस कंपनी के शेयरों ने पिछले 5 साल में 4,200 फीसदी का रिटर्न दिया है.

तीन साल में दूसरी बार मिलेगा बोनस!

BSE ने मार्च 2022 में निवेशकों को हर 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर दिए थे. इस बार कंपनी क्या अनुपात रखेगी, यह बैठक के बाद ही साफ होगा. बोनस शेयर से मौजूदा निवेशकों को अतिरिक्त शेयर मिलते हैं, जिससे उनका निवेश बढ़ जाता है.

ट्रेडिंग विंडो रहेगी बंद

नियमों के अनुसार, BSE के शेयरों की ट्रेडिंग विंडो 26 मार्च से 1 अप्रैल तक बंद रहेगी. इसके अलावा वित्तीय नतीजों की घोषणा के 48 घंटे बाद तक भी ट्रेडिंग विंडो बंद रहेगी. इससे इनसाइडर ट्रेडिंग रोकने में मदद मिलेगी.

BSE के शेयरों का प्रदर्शन कैसा रहा?

सोर्स-TradingView

हालांकि, बुधवार (26 मार्च) को BSE के शेयरों में 4 फीसदी की गिरावट आई और यह 4,474.70 रुपये पर बंद हुआ था.

BSE की कमाई में जबरदस्त उछाल

BSE का तिमाही मुनाफा रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.