Budget 2025: बजट में इन फर्टिलाइजर शेयरों की खुलेगी किस्मत! 1 फरवरी को रखें नजर

अगर आप निवेशक हैं और आप ऐसे स्टॉक्स की तलाश में हैं जो आगामी बजट के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं. दरअसल, कयास लगाया जा रहा है कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों और एग्रीक्लचर सेक्टर पर फोकस करने वाली योजनाएं ला सकती है. इसके तहत किसानों की मदद के लिए उर्वरक सब्सिडी में बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है. जिसका असर इन कंपनी के शेयरों में पर देखा जा सकता है.

Fertilizer subsidy stocks for budget Image Credit: AI

Fertilizer Stocks for Budget 2025: बजट 2025 पेश होने वाला है. कयास लगाया जा रहा है कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों और एग्रीक्लचर सेक्टर पर फोकस करने वाली योजनाएं ला सकती है. इसके तहत किसानों की मदद के लिए उर्वरक सब्सिडी में बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है. यह कदम किसानों की आय बढ़ाने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए उठाया जा सकता है. जिसका सीधा लाभ फर्टिलाइजर कंपनियों को मिलेगा, जिससे इनकी फाइनेंशियल कंडीशन में सुधार हो सकता है और शेयर बाजार में इनकी कीमतों में बढ़ोतरी देखी जा सकती है. ऐसे में अगर आप निवेशक हैं तो आपको इन 3 फर्टिलाइजर स्टॉक्स को जरूर रडार पर रखना चाहिए.

Chambal Fertilisers

चंबल फर्टिलाइजर्स भारत की सबसे बड़ी निजी यूरिया उत्पादक कंपनी है. इसकी सालाना उत्पादन क्षमता 3.4 मिलियन मीट्रिक टन है. इसके अलावा, कंपनी कई अन्य उर्वरक और कृषि उत्पादों का भी व्यापार करती है. 21 जनवरी ( 1 बजे तक) इसके शेयरों का भाव 496.50 रुपये था.

कंपनी की मौजूदा स्थिति

  • FY24 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 23.4 फीसदी बढ़कर Rs 12.8 बिलियन हो गया है.
  • यह बढ़त DAP पर बेहतर मार्जिन और ब्याज खर्च में कमी के कारण हुई है.
  • कंपनी नए उत्पाद लॉन्च और मार्केटिंग क्षेत्र के विस्तार पर ध्यान दे रही है.

भविष्य की योजनाएं

  • तकनीकी अमोनियम नाइट्रेट (TAN) प्लांट: विविधता लाने के लिए एक नया प्लांट.
  • नए उत्पाद: जैविक स्टिमुलेंट्स, हाइब्रिड बीज, और रिसर्च बेस बीज.
  • हाई-वैल्यू फसलों पर फोकस: फल, सब्जियां और अन्य विशेष फसलें.

इसे भी पढ़ें- एक साल में 15 से 316 रुपये तक का सफर, लगातार लग रहा अपर सर्किट, ये है वजह!

Coromandel International

कोरोमंडल इंटरनेशनल, मुरुगप्पा समूह का हिस्सा, भारत की अग्रणी उर्वरक कंपनियों में से एक है. यह फॉस्फेटिक उर्वरकों और जैविक उर्वरकों के उत्पादन में अग्रणी है. 21 जनवरी ( 1 बजे तक) इसके शेयरों का भाव 1,859 रुपये था.

कंपनी की मौजूदा स्थिति

FY24 में कंपनी ने रिकॉर्ड उत्पादन किया, हालांकि रेवेन्यू में 8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.

भविष्य की योजनाएं

  • काकीनाडा प्लांट में विस्तार: उत्पादन क्षमता में 1 मिलियन टन की वृद्धि.
  • नई सेवाएं: ड्रोन स्प्रे और फसल निदान जैसी आधुनिक तकनीकें.
  • नए उत्पाद: नैनो DAP और जैविक स्टिमुलेंट्स.

Fertilizers & Chemicals Travancore

1943 में स्थापित एक पब्लिक सेक्टर की कंपनी है, जो दक्षिण भारत में अपने व्यापक व्यापार नेटवर्क के लिए जानी जाती है. 21 जनवरी ( 1 बजे तक) इसके शेयरों का CMP 952.45 रुपये था.

कंपनी की मौजूदा स्थिति

FY24 में कंपनी का टर्नओवर 50.5 बिलियन रुपये और नेट प्रॉफिट Rs 1.5 बिलियन रहा है.
कंपनी ने इंडियन ऑयल के साथ RLNG सप्लाई के लिए 5 साल का समझौता किया है.
कंपनी को उच्च ब्याज दरों और आयात पर निर्भरता जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ा है.

भविष्य की योजनाएं

  • नया प्लांट: 1650 TPD क्षमता वाला नया फेक्टामफोस संयंत्र.
  • उत्पादन वृद्धि: 10 लाख मीट्रिक टन से बढ़ाकर 14 लाख मीट्रिक टन.

डिसक्‍लेमर– Money9live आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्‍य लें.