Budget 2025: फोकस में रेलवे और डिफेंस स्टॉक्स, एक्सपर्ट से जानें बजट से क्या उम्मीद?
Budget 2025 के लिहाज से अगले दो सप्ताह तक रेलवे और डिफेंस स्टॉक्स फोकस में रह सकते हैं. बजट से पहले राइट्स लिमिटेड के शेयरों में 10 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है, आईआरएफसी के शेयरों में इस साल 6 फीसदी गिरावट आ चुकी है. वहीं, आरवीएनएल और इरकॉन इंटरनेशनल में भी 2 फीसदी की की गिरावट आई है. जानते हैं बजट से रेलवे और डिफेंस सेक्टर क्या उम्मीद कर सकते हैं?
Budget 2025 में सरकार की तरफ से रेलवे और डिफेंस सेक्टर को जबरदस्त बूस्ट मिलने की उम्मीद है. इस लिहाज से देखा जाए, अगले दो सप्ताह तक Railway और Defense सेक्टर के स्टॉक फोकस में रह सकते हैं. ब्रोकरेज फर्म असित सी मेहता इन्वेस्टमेंट इंटरमीडिएट्स ने अपने बजट प्रिव्यू नोट में कहा है कि सरकार की तरफ से रेलवे और डिफेंस सेक्टर को बजट में तगड़ा बूस्ट मिल सकता है. इन दोनों सेक्टर में सरकार दोनों हाथ खोलकर खर्च करने को तैयार है.
रेलवे के कैपेक्स को तगड़ा उछाल
ब्रोकरेज फर्म के नोट के मुताबिक रेलवे सेक्टर को अगले वित्त वर्ष 26 में अपना कैपिटल एक्सपेंडिचर बढ़ाने के लिए पर्याप्त बजट मिल सकता है. इससे रेलवे के कैपेक्स में 15-20 फीसदी का उछाल आ सकता है. अपने बजट प्रिव्यू नोट में ब्रोकरेज हाउस ने कहा कि रेलवे का कुल कैपिटल एक्सपेंडिचर वित्त वर्ष 24 के 2.65 लाख करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो सकता है.
रेलवे में इन कामों पर फोकस
Budget 2025 को लेकर जारी असित सी मेहता इन्वेस्टमेंट इंटरमीडिएट्स के नोट में कहा गया है कि रेलवे का फोकस नए ट्रैक बिछाने, मौजूदा ट्रैक को अपग्रेड करने और अपग्रेड किए गए रेलवे स्टेशनों को चालू करने पर हो सकता है. इसके साथ ही कहा गया है कि मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर (बुलेट ट्रेन) के काम को तेजी से पूरा करने के लिए भी ज्यादा बजट मिल सकता है. इसके अलावा लंबी यात्राओं के दौरान यात्रियों की बेहतर सुविधाएं देने के लिए लोकोमोटिव, वैगन और वंदे स्लीपर ट्रेनों में निवेश बढ़ाया जा सकता है.
इस साल रेलवे स्टॉक्स का हाल
Budget 2025 इस साल यानी 1 जनवरी से 21 जनवरी के दौरान रेलवे शेयरों में RITES Ltd की शेयर प्राइस में 10 फीसदी की गिरावट आई है. इसी तरह Indian Railway Finance Corporation Ltd (IRFC) के शेयरों में 6 फीसदी और Rail Vikas Nigam (RVNL) और Ircon Internationa इरकॉन इंटरनेशनल में 2 फीसदी की गिरावट आई है. वहीं, जबकि IRCTC और RailTel में 1 फीसदी की गिरावट आई है.
डिफेंस सेक्टर को बजट से उम्मीद
Budget 2025 पर ब्रोकरेज फर्म असित सी मेहता ने अपने नोट में कहा है कि बाजार डिफेंस सेक्टर के लिए बजट आवंटन में वृद्धि की उम्मीद कर रहा है, क्योंकि सरकार आधुनिकीकरण और आत्मनिर्भरता पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखे हुए है. इसके साथ ही इस नोट में कहा गया है कि सरकार आत्मनिर्भर भारत पहल पर जोर देना जारी रखेगी, नीति समर्थन और बढ़े हुए घरेलू खरीद लक्ष्यों के जरिये प्राइवेट सेक्टर की भागीदारी और रक्षा स्टार्ट-अप को और प्रोत्साहित करेगी. इसके साथ ही साइबर वॉरफेयर और ड्रोन सिस्टम सहित डिफेंस टेक्नोलॉजी में रिसर्च एंड डेवलपमेंट के लिए फंडिंग बढ़ाना जारी रख सकती है.
डिफेंस में इन कामों पर फोकस
ब्रोकरेज ने अपने बजट नोट में कहा है कि डिफेंस सेक्टर का फोकस “न्यूक्लियर पावर्ड अटैक सबमरीन, नीलगिरि क्लास फ्रिगेट्स, मल्टीरोल राफेल, तेजस मार्क 1ए, प्रचंड हेलीकॉप्टर और जोरावर बैटल टैंक के प्रोडक्शन पर रहेगा. इसके साथ ही एडवांस मिलिट्री प्लेटफार्मों के साथ डिफेंस और आर्म्ड फॉर्सेज के मॉर्डनाइजेशन पर जोर दिया जाता रहेगा.
डिफेंस सेक्टर के शेयरों का हाल
डिफेंस सेक्टर की बड़ी कंपनियों में से BEML के शेयरों में इस साल (YTD) आधार पर 11 फीसदी की गिरावट हो चुकी है. इसी तरह डेटा पैटर्न (इंडिया) में 7 फीसदी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) में 6 फीसदी, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) 3 फीसदी की गिरावट आई है. वहीं, इस दौरान भारत डायनेमिक्स लिमिटेड में 13 फीसदी का उछाल आया है. गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड में 6 फीसदी की गिरावट हुई है.
यह भी पढ़ें: TRUMP 2.0: “ड्रिल बेबी ड्रिल” और “MAGA” में छिपे ट्रेड और फॉरेन पॉलिसी के राज
डिसक्लेमर: Money9live आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें.