Budget 2025: बजट में हुए एक ऐलान से रॉकेट बनें ये 6 शेयर, आया 10% तक उछाल
बजट 2025 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई अहम ऐलान किए, ज्वेलरी सेग्मेंट में भी राहत दी गई है. इससे शनिवार को ज्वेलरी स्टॉक्स में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. इससे निवेशकों की चांदी हो गई.
Budget 2025 impact on Jewellery stocks: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से 1 फरवरी को पेश किए गए आम बजट 2025 में कई बड़े ऐलान किए गए. इनकम टैक्स में राहत देने के अलावा उन्होंने ज्वेलरी सेग्मेंट में भी उन्होंने अहम घोषणा की. उन्होंने ज्वेलरी पर लगने वाले टैरिफ ड्यूटी को घटाकर 20% करने का फैसला किया. पहले टैरिफ दर 25% थी. बजट में हुए इस ऐलान के बाद से शनिवार को ज्वेलरी सेग्मेंट के 6 शेयर रॉकेट बन गए. इनमें करीब 10 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला. इससे निवेशकों को अच्छा मुनाफा हुआ, तो कौन से हैं वो शेयर जिन्होंने कराई निवेशकों की कमाई आइए नजर डालते हैं.
P N Gadgil Jewellers
बजट 2025 में आभूषणों पर लगने वाले टैरिफ ड्यूटी को घटाए जाने के फैसले से ज्वेलरी स्टॉक्स की चमक अचानक बढ़ गई. इससे 1 फरवरी को पीएन गाडगिल ज्वेलर्स लिमिटेड के शेयरों में 10% फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला. जिससे शेयर की कीमत बढ़कर 621.25रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए.
Senco Gold
कोलकाता की मशहूर ज्वेलरी कंपनी सेनको गोल्ड के शेयरों में भी 10 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली. जिससे स्टॉक उछलकर 510.90 रुपये पर पहुंच गए थे, हालांकि मार्केट बंद होने तक भाव गिरकर 495.40 रुपये पर आ गए थे, इसके बावजूद ये बढ़त में थे.
RBZ Jewellers
आरबीजेड ज्वैलर्स के शेयरों में भी शनिवार को बढ़त देखने को मिली. इसके शेयर 3.56% बढ़कर 192.66 रुपये पर पहुंच गए थे. मार्केट बंद होने तक शेयरों की कीमत 185.52 दर्ज की गई. जबिकि इसकी ओपनिंग 183.32 रुपये पर हुई थी.
Kalyan Jewellers India
पिछले कुछ समय से कल्याण ज्वेलर्स के खिलाफ चल रही अफवाहों के चलते शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही थी, लेकिन अब इसमें दोबारा उछाल आया है. बजट में हुए ऐलान का फायदा इस दिग्गज ज्वेलरी कंपनी को भी मिला. इसके शेयर बढ़कर 526.75 रुपये पर पहुंच गए थे, जबकि मार्केट बंद होने तक इसका भाव 505.45 रुपये था.
यह भी पढ़ें: Budget 2025: क्या ओल्ड टैक्स रिजीम को खत्म करने की तैयारी में है सरकार! नई टैक्स व्यवस्था पर हुई मेहरबान
Titan Company
टाइटन के शेयरों में भी 2.7% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली, जिससे शनिवार को शेयरों के भाव बढ़कर 3,635.15 रुपये पर पहुंच गए, जबकि इसकी ओपनिंग 3,527 रुपये पर थी.
Tribhovandas Bhimji Zaveri
त्रिभुवनदास भीमजी जावेरी (TBZ) के शेयरों में भी ढ़ाई फीसदी तक का उछाल आया, जिससे शेयरों की कीमत बढ़कर 196 रुपये पहुंच गई. बाद में ये 191.42 रुपये पर बंद हुआ.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.